- एक चीनी कंपनी ने हाइपरसोनिक प्लेन के प्लान का पेश किया है
- ये इस तरह डिजाइन वाला होगा कि 11265 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकेगा
- पहली फ्लाइट 2024 तक शुरू हो जाएगी
एक चीनी कंपनी ने हाइपरसोनिक प्लेन के प्लान का पेश किया है। इससे महज एक घंटे यानी 60 मिनट में बीजिंग से न्यू यॉर्क जाया जा सकेगा। इसे 'रॉकेट विद विंग्स' कहा जा रहा है। ये इस तरह डिजाइन वाला होगा कि 11265 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी टेस्टिंग अगले साल से शुरू की जाएगी।
वैज्ञानिकों की उम्मीद है कि पहली फ्लाइट 2024 तक शुरू हो जाएगी और 2025 तक क्रू मेंबर्स के साथ उड़ान भर सकेगी। इस फ्यूचरिस्टिक प्लान को Space Transportation द्वारा डेवलप किया गया है। स्पेस डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, फर्म को उम्मीद है कि दशक के अंत तक फुल पॉइंट-टू-पॉइंट उड़ान भरा जा सकेगा।
फ्रेंड्स को टाइम से बर्थडे विश कर करें इंप्रेस! Android में WhatsApp मैसेज ऐसे करें शेड्यूल
कंपनी ने इसके लिए एक वीडियो भी जारी किया है इसमें विमान को उड़ान भरने के बाद रॉकेट द्वारा संचालित विंग से अपने डेस्टिनेश पर जाने से पहले अलग होते हुए दिखाया गया है। इसके बाद विंग और बूस्टर अपने लॉन्च पैड पर लौट जाते हैं। साथ ही जब ये विमान पहुंचेगा तब ये अंदर की तरफ से बाहर आने वाले तीन लेग्स के सहारे लैंड करेगा।
कंपनी ने कहा है कि इससे चीन की राजधानी बीजिंग से न्यू यॉर्क महज 1 घंटे में पहुंचा जा सकेगा। चीनी ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि हम हाई-स्पीड पॉइंट टू पॉइंट ट्रांसपोर्टेशन के लिए विंग्ड रॉकेट डेवलप कर रहे हैं। इसकी कीमत सैटेलाइट को ले जाने वाले रॉकेट से कम होगी और ये ट्रेडिशनल एयरक्राफ्ट की तुलना में फास्ट होगा।
आ गई डेट! Realme के कलर बदलने वाले फोन्स 16 फरवरी को होंगे भारत में लॉन्च
चीन पहले से ही Hypersonic Aircraft पर मोटा पैसा खर्च रहा है। पिछले साल चीन में एक फ्लाइट के प्लान को भी पेश किया गया था, जिसमें केवल 10 लोग बैठ सकेंगे और वे एक घंटे में धरती के किसी भी एक कोने से दूसरे कोने पहुंच जाएंगे।