लाइव टीवी

इन स्टेप्स के जरिए बनाएं Facebook पर अपना अकाउंट, प्राइवेसी को ऐसे रखें सुरक्षित

Updated Mar 21, 2020 | 12:22 IST

How To make facebook Account: फेसबुक दुनियाभर के यूजर्स के लिए पसंदीदा सोशल मीडिया साइट है। ज्यादातर युवा फेसबुक पर एक्टिव रहते हैं। वहीं कई ऐसे लोग हैं जो अपना फेसबुक अकाउंट खुद नहीं बना पाते हैं।

Loading ...
How To make facebook Account
मुख्य बातें
  • दुनियाभर के यूजर्स के लिए फेसबुक पसंदीदा सोशल मीडिया साइट है।
  • फेसबुक पर आईडी बनाने के लिए कम से कम 13 साल से ऊपर होना चाहिए। 
  • इन स्टेप्स से आसानी से बना सकते हैं फेसबुक अकाउंट

एक दूसरे से जोड़े रखने का सबसे बड़ माध्यम बन गया है फेसबुक, फेसबुक पर फोटो पोस्ट, चैटिंग आदि लोगों को बेद पसंद है। वहीं मनोरंजन के अलावा फेसबुक के जरिए कई लोग अपना काम भी करते हैं। स्कूल स्टुडेंट से लेकर बुजुर्गों तक के पास अपना एक फेसबुक अकाउंट हैं। वहीं कई लोग हैं, जो अपना फेसबुक अकाउंट खुद नहीं पाते हैं, ऐसे में दूसरों की मदद से अपना अकाउंट खुलवाते हैं। फेसबुक पर अकाउंट बनाने के लिए कई स्टेप्स होते हैं, ऐसे में वह चाहते हैं कि कोई उनका अकाउंट बनाकर दें दे।

फेसबुक पर अकाउंट बनाने के लिए कोई चार्ज नहीं लगता है। बता दें कि फेसबुक अपनी सर्विस का कोई पैसा नहीं लेती है। इसके अलावा फेसबुक के जरिए आप अपने फोटो, वीडियो और समाचार, जानकारी या सूचनाएं आसानी से अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। वहीं फेसबुक पर आईडी बनाने के लिए एक उम्र तय की गई है। जिससे छोटे बच्चे इस्तेमाल न कर पाए। फेसबुक पर आईडी बनाने के लिए कम से कम 13 साल से ऊपर होना चाहिए। 

इन स्टेप्स से आसानी से बना सकते हैं फेसबुक अकाउंट

  • सबसे पहले  www.facebook.com/r.php पर जाएं। इस फॉर्म में अपनी पूरी जानकारी को भरें, साथ ही यह सुनिश्चित करें कि सभी जानकारी सही है।
  • यहां आपको अपनी जानकारी में नाम ईमेल आईडी ,मोबाइल नंबर, पासवर्ड, जन्म तिथि और जेंडर को भरना होगा। इसके बाद साइन-अप पर क्लिक करें।
  • अपना अकाउंट बनाने के लिए आपको अपने ईमेल या मोबाइल फोन नंबर को कंफर्म करने की जरूरत होती है। इसके बाद ही आप आगे के स्टेप की तरफ बढ़ सकते हैं। 
  • अकाउंट बनने के बाद अपना फोटो अपलोड करें, जिससे आपको लोग पहचान सकें। इसके बाद आपका अकाउंट एक्टिव हो जाएगा।
  • अकाउंट खुलने के बाद प्राइवेसी सेटिंग्स को एडजस्ट करें। क्योंकि अगर आपने अपने अकाउंट में प्राइवेसी को 'ऑल' किया तो आपका अकाउंट सभी देख सकते हैं। इसलिए तय करें कि आप अपने फेसबुक की जानकारी किसके साथ शेयर करना चाहते हैं।
  • अकाउंट खुलने के बाद अपनी पर्सनल जानकारी ध्यान से भरें। उतना भी भरें जितना आप लोगों को बताना चाहते हैं।

अकाउंट खोलने के बाद इन बातों का भी रखें खास ध्यान

  • पोस्ट की प्राइवेसी को लेकर रहें सचेत: आप चाहते हैं कि आपके पोस्ट या एक्टिविटी को कोई और न देख पाएं, इसके लिए प्राइवेसी में जाकर only me कर दें। ऐसा करने से आपका पोस्ट और कोई एक्टिविटी को कोई और नहीं देख पाएगा।
  • अकाउंट खुलने के बाद प्राइवेसी सेटिंग्स को करें कस्टमाइज: अगर आप चाहते हैं कि आपका पर्सनल डिटेल जैसे फोन नंबर, फ्रेंड लिस्ट या फिर फ्रेंड रिक्वेस्ट कोई और न देख पाए तो अकाउंट में जाकर प्राइवेसी अपने अनुसार सेट कर लें।
  • इन ऑप्शन को करें डिसेबल: अकाउंट खुलने के बाद आप अपने लोकेशन सेंटिंग और फेस रिकॉग्निशन को ऑफ कर दें।
  • हर किसी के सिस्टम पर न करें लॉग-इन: फेसबुक अकाउंट किसी और के सिस्टम पर खोलने से बचे। ऐसा करने से आपके प्राइवेसी को खतरा पहुंच सकता है।