- दिखने में ये वॉच Apple Watch की तरह है
- Crossbeats Ignite S4 की इंट्रोडक्टरी की कीमत 4,999 रुपये रखी गई है
- कंपनी के दावे के मुताबिक ये वॉच सिंगल चार्ज में तीन दिन तक चलेगी
इंडियन कंज्यूमर टेक्नोलॉजी ब्रैंड Crossbeats ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Ignite S4 को लॉन्च कर दिया गया है। ये एक अफोर्डेबल स्मार्टवॉच है, जिसकी कीमत 5 हजार से कम रखी गई है। दिखने में ये वॉच Apple Watch की तरह है। इसमें वॉच में कई इंटरेस्टिंग फीचर्स दिए गए हैं। वॉच में यूजर्स को ब्लड ग्लूकोज़ ट्रैकिंग, ब्लूटूथ कॉलिंग, वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट और कस्टमाइजेबल विजेट्स जैसे शानदार फीचर्स मौजूद हैं।
Crossbeats Ignite S4 की इंट्रोडक्टरी की कीमत 4,999 रुपये रखी गई है। वहीं, इसे कंपनी की वेबसाइट पर 5,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। फिलहाल, इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से प्री-बुक किया जा सकता है। प्री-ऑर्डर पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी। इस स्मार्टवॉच को फॉरेस्ट ग्रीन, ऑक्सफोर्ड ब्लू और कोल ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
Android फोन के स्लो होने से हैं परेशान? इन TIPS को अपनाएं, मक्खन की तरह चलने लगेगा
Crossbeats Ignite S4 के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टवॉच में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 600nits पीक ब्राइटनेस के साथ 1.8-इंच IPS HD (384x480 पिक्सल) 3D कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 18 प्राइमरी वॉच फेस मौजूद हैं। कंपनी के दावे के मुताबिक ये वॉच सिंगल चार्ज में तीन दिन तक चलेगी। साथ ही इस स्मार्टवॉच में लोकेशन शेयरिंग, पोजिशनिंग डायल डिस्प्ले, कस्टमाइजेबल विजेट्स, वॉयस असिस्टेंट्स और ट्रिपल थीम मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसका फ्रेम मेटल का है।
हेल्थ को ध्यान में रखकर इसमें हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर, ब्लड ऑक्सीजन, स्लीप और ब्लड सुगर मॉनिटर दिया गया है। इस स्मार्टवॉच में बिल्ट-इन स्पीकर और माइक दिया गया है। ऐसे में यूजर्स वॉच पर ही कॉल रिसीव कर पाएंगे। साथ ही यहां डायल पैड भी दिया गया है, जिससे यूजर्स किसी कॉन्टैक्ट भी कर पाएंगे। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट दिया गया है।
Flipkart सेल: iPhone 11, iPhone 12-12 mini पर मिल रही है भारी छूट, ऑफर केवल 9 तक
फिटनेस को ध्यान में रखकर इसमें कई स्पोर्ट्स मोड्स भी दिए गए हैं। साथ ही ये वाटर रेसिस्टेंस के लिए IP67 रेटेड है। इसे फुल चार्ज में करने में 90 मिनट से कम का वक्त लगता है। यूजर्स इसे Wearfit Pro ऐप के साथ पेयर कर यूज कर पाएंगे। ये एंड्रॉयड और iOS दोनों के साथ कंपैटिबल है। इन सबके अलावा इसमें कैलकुलेटर, रिमोट कैमरा, ऑलवेज ऑन डिस्प्ले, वेदर, एंटी लॉस्ट, म्यूजिक कंट्रोल, रिमाइंडर्स और अलर्ट्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।