लाइव टीवी

WhatsApp Web Dark Mode: व्हाट्सएप वेब पर डार्क मोड इनेबल करना है आसान, फॉलो करें ये स्टेप्स

WhatsApp Web Dark Mode
Updated May 20, 2020 | 13:27 IST

How to enable whatsapp dark mode: पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है व्हाट्सएप, जिसे फोन के साथ-साथ लैपटॉप, कंप्यूटर और आईपैड पर भी चलाते हैं। व्हाट्सएप ने एंड्रॉयड और iOS के सभी यूजर्स के लिए डार्क मोड रोलआउट कर दिया है।

Loading ...
WhatsApp Web Dark ModeWhatsApp Web Dark Mode
तस्वीर साभार:&nbspRepresentative Image
व्हाट्सएप वेब पर डार्क मोड इनेबल करना है आसान
मुख्य बातें
  • एंड्रॉयड और iOS के सभी यूजर्स के लिए डार्क मोड रोलआउट कर दिया है।
  • व्हाट्सएप वेब पर डार्क मोड करना है बेहद आसान।
  • इस तरह करें इनेबल व्हाट्सएप वेब पर डार्क मोड।

व्हाट्सएप समय-समय पर अपने यूजर्स को बेहतर अनुभव देने और नए-नए फीचर्स देने के लिए काम करती रहती है। यूजर्स को चैटिंग करने के दौरान उनके आंखों को परेशानी न हो इसके लिए डार्क मोड फीचर लॉन्च किया गया था। इसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी थी। व्हाट्सएप के इस नए फीचर को एंड्रॉयड और iOS के सभी यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन में इनेबल करना होगा। बता दें कि इसे आप अपने फोन में आसानी से इनेबल कर सकते हैं। व्हाट्सएप वेब पर डार्क मोड की वजह से आंखों को परेशानी नहीं होगी। अपने फोन में डार्क मोड को दो तरीके से इनेबल कर सकते हैं। 

व्हाट्सएप वेब पर डार्क मोड: कैसे करें इनेबल
व्हाट्सएप वेब ऑफिशियल तौर पर डार्क मोड का समर्थन नहीं करता है, लेकिन इसे आसानी से दो तरीके से इनेबल कर सकते हैं। आप अपने ब्राउजर पर इंस्पेक्ट एलिमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल कर के या एक्सटेंशन इंस्टॉल कर के इसे इनेबल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे

  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर पर व्हाट्सएप वेब पर जाएं और क्यूआर कोड के जरिए से लॉग इन करें। ऐसा करने के लिए, अपने एंड्रॉयड फोन पर व्हाट्सएप खोलें। इसके बाद ऊपरी-दाईं ओर तीन-डॉट्स आइकन टैप करें। इसके बाद सेटिंग पर जाएं और व्हाट्सएप खोलें।
  • अब फोन में व्हाट्सएप खोलें उसके बाद सेंटिंग में जाएं और व्हाट्सएप वेब। इसके बाद अब अपने कंप्यूटर की स्क्रीन पर कोड को स्कैन करें और लॉग इन करें।
  • व्हाट्सएप वेब पेज को राइट-क्लिक करें और इंसपेक्ट एलीमेंट पर क्लिक करें। अब बॉडी क्लास - वेब की सर्च करें। कुछ ब्राउजरों जैसे मैक के लिए सफारी पर, आपको सर्च करना पड़ सकता है बॉडी क्लास- वेब टेक्स्ट-रेंडरिंग-बग-फिक्स।
  • इस लाइन को राइट-क्लिक करें> एडिट करें पर क्लिक करें।
  • अब इसे बॉडी क्लास में बदलें- वेब डार्क या बॉडी क्लास - वेब डार्क टेक्स्ट-रेंडरिंग-बग-फिक्स
  • कीबोर्ड पर हिट एंटर करें या जहां बदलाव चाहते हैं उसके के लिए पेज पर कहीं और क्लिक करें।
  • अब आप व्हाट्सएप वेब पर डार्क मोड का लाभ उठा सकते हैं।
  • अगर आप इसे करने में मुश्किलें आ रही हैं तो फायरफॉक्स या गूगल क्रोम पर स्टाइलस ऐडऑन इंस्टॉल करें।
  • अब इस साइट से डार्क व्हाट्सएप स्टाइल इंस्टॉल करें। आप इस स्टाइल को जीथब के जरिए से भी इंस्टॉल कर सकते हैं (बस इंस्टॉल सेक्शन को नीचे स्क्रॉल करें)।
  • इसके बाद अब आप व्हाट्सएप वेब खोलें और डार्क मोड का लाभ उठाएं।