- सही टेम्परेचर सेलेक्ट करें
- जब उपयोग में ना हो तब पावर बटन बंद रखें
- टाइमर का करें इस्तेमाल
गर्मी आ चुकी है और ज्यादातर लोगों के घरों में AC और कूलर भी शुरू हो चुके हैं। गर्मी से बचने के लिए दिन-रात AC चलाने से इलेक्ट्रिसिटी का बिल भी ज्यादा आता है। अगर आप उनमें से हैं जिन्हें ज्यादातर समय AC का इस्तेमाल करना पड़ता है। तो हम आपको यहां कुछ TIPS बताने जा रहे हैं, जिनसे आप बिजली बचा सकते हैं।
सही टेम्परेचर सेलेक्ट करें
आपको कभी भी AC का सबसे कम तापमान में नहीं रखना चाहिए। आमतौर पर लोगों को ये लगता है कि AC को 16 डिग्री पर रखने से बेहतर कूलिंग मिलेगी। लेकिन, ऐसा है नहीं। ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) के मुताबिक मानव शरीर के लिए आदर्श तापमान 24 डिग्री है और कोई भी AC इस टारगेट को अचीव करने के लिए कम लोड लेता है। ऐसे में बेहतर है कि AC को 24 डिग्री पर रखें। इससे इलेक्ट्रिसिटी बिल को कम रखने में मदद मिलेगी।
जब उपयोग में ना हो तब पावर बटन बंद रखें
चाहे AC हो या और कोई भी अप्लायंस। जब भी कोई मशीन उपयोग में ना हो उसे जरूर बंद करें। ज्यादातर लोगों की ये आदत होती है कि वे AC को रिमोट से बंद करते हैं। लेकिन, ऐसा नहीं करना चाहिए। क्योंकि, जब तक किसी भी अप्लायंस को पूरी तरह प्लग आउट ना किया जो वो इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूम करता ही रहता है।
टाइमर का करें इस्तेमाल
सभी ACs टाइमर के साथ आते हैं। ऐसे में रातभर AC चलाने की जगह इस फीचर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। आप चाहें तो सोने से पहले सीधे 2-3 घंटे का टाइमर लगा सकते हैं। इससे रूम ठंडा भी हो जाएगा और तय समय के बाद AC खुद बंद हो जाएगा तो बिजली की खपत भी कम होगी।
AC की करें रेगुलर सर्विसिंग
सभी अप्लायंसेज को भी सर्विसिंग की जरूरत पड़ती है। हालांकि, ज्यादातर AC मैन्युफैक्चरर्स ये दावा करते हैं कि उनके AC को ज्यादा सर्विसिंग की जरूरत नहीं होती है। लेकिन, ये सच नहीं है। भारत में सालभर AC का इस्तेमाल कम ही किया जाता है। ऐसे में लंबे समय तक बंद होने की वजह से संभावना बढ़ जाती है कि डस्ट आपके AC को डैमेज कर दें। ऐसे में गर्मी से पहले AC की सर्विसिंग करना बेहतर ऑप्शन है। क्योंकि, डैमेज AC से कूलिंग पर असर पड़ सकता है और आपको AC ज्यादा समय के लिए इस्तेमाल करना पड़ सकता है। इससे बिजली की खपत बढ़ सकती है।
Best ACs Under Rs 40000 in India 2022: ये हैं 40,000 रुपये के अंदर खरीदने के लिए बेस्ट AC मॉडल्स
सभी दरवाजे और खिड़की रखें बंद
अपने AC को ऑन करने से पहले कोशिश करें कि रूम की सभी खिड़कियां और दरवाजे बंद हो ताकी कमरा जल्दी से ठंडा हो सके और लंबे समय तक ठंडा रह सके। इससे भी आपको बिजली की खपत कम करने में मदद मिलेगी।