लाइव टीवी

Link Aadhaar with SBI Bank Account: SBI बैंक अकाउंट को अपने आधार से ऐसे करें लिंक, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

Updated May 05, 2020 | 17:11 IST

SBI Account Number Aadhaar link: एसबीआई में नए बैंक अकाउंट खोलने के लिए आधार लिंक करवाना आवश्यक है। वहीं मौजूदा सेविंग अकाउंड होल्डर को अपने आधार से जोड़ने के लिए इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspRepresentative Image
sbi account number aadhaar link
मुख्य बातें
  • बैंक ग्राहकों को आधार कार्ड अकाउंट से लिंक करवाना जरूरी हो गया है।
  • एटीएम के जरिए भी अकाउंट को आधार से लिंक कर सकते हैं।
  • एसबीआई ऐप के जरिए आधार को ऐसे करें लिंक।

बैंक ग्राहकों को आधार कार्ड अकाउंट से लिंक करवाना जरूरी हो गया है। अगर आपने अब तक अपने अकाउंट को आधार से लिंक नहीं करवाया तो जल्द करवा लें। अगर आपका अकाउंट एसबीआई बैंक में है तो भी आधार को अकाउंट से लिंक करवाना जरूरी है। ऐसे में आज हम बताएंगे कुछ आसान स्टेप्स जिससे आप आधार को अकाउंट से लिंक कर सकते हैं। इसके अलावा आप एटीएम के जरिए भी अकाउंट को आधार से लिंक कर सकते हैं। 

एटीएम का इस्तेमाल करते हुए

  • सबसे पहले अपने एसबीआई अकाउंट को अपने बैंक अकाउंट से जोड़ने के लिए किसी भी एसबीआई एटीएम पर जाएं।
  • इसके बाद एटीएम में अपना डेबिट कार्ड डालें और फिर अपना पिन दर्ज करें।
  • इसके बाद मेनू से आधार रजिस्ट्रेशन और आधार जांच का ऑप्शन चुनें।
  • अकाउंट टाइप चुने और अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद एक बार फिर से आधार नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। 

एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हुए लिंक करें आधार

  • अगर आप एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग के रजिस्टर्ड यूजर हैं, तो आप एसबीआई की वेबसाइट पर लॉगइन कर सकते हैं। 
  • माई अकाउंट के तहत लिंक योर आधार नंबर पर जाएं।
  • इसके बाद दूसरे पेज पर जाए जहां आपको अपना अकाउंट नंबर और आधार नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।
  • पूरी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के अंतिम दो अंकों को प्रदर्शित किया जाएगा।

एसबीआई ब्रांच से ऐसे आधार करें लिंक

  • आप अपने ई-आधार या आधार नंबर का एक कॉपी के साथ किसी भी एसबीआई शाखा पर जाएं।
  • वहां आपसे एक फॉर्म भरने के लिए कहा जाएगा।
  • पोस्ट वेरिफिकेशन के बाद आधार आपके अकाउंट नंबर के साथ लिंक कर दिया जाएगा।
  • इसके बाद आधार लिंक हो जाने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस के जरिए जानकारी भेज दी जाएगी। 

एसबीआई ऐप के जरिए लिंक करें अपना आधार

एसबीआई के ग्राहकों को एसबीआई एनीवेयर ऐप के जरिए अपने आधार कार्ड को अपने बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते हैं। इन स्टेप्स के जरिए आप आधार लिंक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले एसबीआई एनीवेयर ऐप में लॉगिन करें और यूजरनेम और पासवर्ड डालें।
  • मेनपेज पर दिए गए रिक्वेस्ट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद 'आधार' टैब पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, 'आधार लिंकिंग' पर क्लिक करें।
  • अब अपना CIF चुनें।
  • अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें, नियम और शर्तों से सहमत हों और लिंक पर क्लिक करें।
  • एसबीआई आपको मैसेज भेजेगा कि आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो गया है।