- भारत सरकार ने लॉन्च किया कोरोना कवच ऐप।
- जानिए क्या है कोरोना कवच ऐप।
- इस तरह करें कोरोना कवच का इस्तेमाल।
कोरोना वायरस की ट्रैकिंग के लिए भारत सरकार की ओर से 'कोरोना कवच' नाम का ऐप तैयार किया गया है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से ऐंड्रॉयड यूजर्स डाउनलोड कर सकते हैं। इसे इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के सहयोग से लॉन्च किया गया है। यह ऐप लोकेशन पर आधारित है, जहां कोविड-19 ट्रैक किया जाएगा। इस ऐप के जरिए उपभोगकर्ता को सचेत किया जाएगा कि वह वायरस की चपेट में हैं।
क्या है कोरोना कवच
कोरोना कवच ऐप के जरिए कोरोना वायरस को ट्रैक कर सकेंगे इसके साथ उसके प्रकोप को भी नियंत्रण कर सकेंगे। इसे इस्तेमाल करने से पहले उपभोगकर्ता से कुछ सवाल जैसे क्या आपको सांस लेने में परेशानी है, शरीर का तापमान या फिर कफ आदि किए जाएंगे। यह आप आपके दिए गए जवाब को देखते हुए तीन ऑल गुड, सी अ डॉक्टर, क्वॉरेंटाइन और इंफेक्टेड के रूप में चिह्नित करेगा। ऐप के जरिए यूजर्स के स्मार्टफोन डेटा को उनकी लोकेशन की मदद से ट्रैक किया जाएगा। ऐसे में अगर यूजर किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया या आसपास रहा तो उसे यह ऐप के जरिए अलर्ट कर दिया जाएगा। बता दें कि यह ऐप सिर्फ ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
फिलहाल यह ऐप अभी बीटा स्टेज में है और इसके सभी फीचर टेस्ट किए जा रहे हैं। ऐप की मदद से कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी जैसे भारत में सक्रिय मामलों की जानकारी, सांस लेने की क्षमता ट्रैकर और आत्म निदान टूल भी प्राप्त कर सकेंगे। हाल ही में भारत ने कोरोनो वायरस ट्रैकिंग के लिए COVID19India.org वेबसाइट का लॉन्च किया है। अब उपभोगकर्ता दुनियाभर में खास तौर से भारत में कोरोना वायरस मामलों की संख्या को ट्रैक करने के लिए वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
इस तरह करें कोरोना कवच डाउनलोड
- करोना कवच अभी सिर्फ गूगल पे स्टोर पर उपलब्ध है, जल्द ही ये iOS यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कराई जाएगी।
- स्मार्टफोन वाले सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं।
- इसके बार करोना कवच सर्च करें।
- अब कोरोना कवच पर क्लिक करें और उसे इंस्टॉल कर लें।
इस तरह करें कोरोना कवच का इस्तेमाल
- जब आप कोरोना कवच को डाउनलोड कर लें और उसे खोलें।
- इसके बाद ऐप के बारे में जानकारी दिखेगा। इसे नेक्स्ट कर दें अब आपको लेकेशन से जुड़ी कुछ परमिशन देनी होगी।
- अब आप अपना मोबाइल नंबर डालें जिसके बाद उसपर ओटीपी आएगा। इसे रजिस्टर करें।
- इसके बाद होमपेज पर आपको कोरोना संक्रमण से जुड़ी जानकारी सामने दी जाएगी। ऐसे में सबसे ऊपर दिख रही पट्टी का कलर आपका स्टेटस बताएगा।
- अब कोरोना कवच लोगो दिखेगा जिसपर टैप करें। इसके बाद आपका एक घंटे का काउंटडाउन शुरू हो जाएगा और इस दौरान ऐप का मूवमेंट ट्रैक करेगा।
- फोन में ऐप इंस्टॉल है, और आप किसी इंन्फेक्टेड व्यक्ति के संपर्क में आते हैं तो आपको अलर्ट दिया जाएगा।