Honor 9A स्मार्टफोन की बिक्री भारत में 31 जुलाई से शुरू हो जाएगी। अमेजन के एक टीजर में इसकी जानकारी दी गई थी। अमेजन प्राइम डे सेलिंग के टीजर के मुताबिक 6 अगस्त से इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी। चीनी कंपनी ने हालांकि इस स्मार्टफोन के कीमत की घोषणा अभी तक नहीं की है।
फोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन में ट्रिपल रियर कैमरा है। इसके अलावा एलईडी फ्लैश और एचडीआर पैनोरमा व्यू का फीचर है। सेंसर में फिंगरप्रिंट एक्सेलेरोमीटर औऱ प्रॉक्सिमिटी की फैसलिटी है। इसमें नॉन रिमूवेबल बैटरी है जो 5000 एमएएच की है।
यह स्मार्टफोन तीन कलर में उपलब्ध है ब्लैक, ब्लू और ग्रीन। इसका आकार 6.3 inches, 95.8 cm2 है। इसमें डुअल सिम की सुविधा है। इसमें 64 जीबी और 3 जीबी इंटरनल रैम है।
Honor 9A में गूगल मोबाइल सर्विसेज और गूगल प्ले स्टोर की जगह Huawei मोबाइल सर्विस (HMS) और ऐप गैलरी स्टोर दिया गया है। रूस में इसकी कीमत 10,990 RUB (लगभग 11,200 रुपये) है। भारत में हालांकि इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां पर इसकी कीमत इसी के आस पास हो सकती है।