- ये फीचर WhatsApp के एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए पहले से ही उपलब्ध है
- जैसे ही आप 2SV सेट करेंगे आपको अपने अकाउंट को एक्सेस करने के लिए 6-डिजिट का पिन चाहिए होगा
- कंपनी नियमित अंतराल में आपसे ये पिन मांगेगी ताकी आप भूल ना जाएं
हाल ही में WABetaInfo के हवाले से ये जानकारी मिली थी कि कंपनी 2-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर को जल्द ही वेब और डेस्कटॉप यूजर्स के लिए लॉन्च कर सकती है। हालांकि, ये फीचर WhatsApp के एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए पहले से ही उपलब्ध है। जो लोग नहीं जानते उनके लिए बता दें कि 2-स्टेप वेरिफिकेशन या टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन आपके अकाउंट के लिए एडिशनल लेयर की सिक्योरिटी है। जैसे ही आप 2SV सेट करेंगे आपको अपने अकाउंट को एक्सेस करने के लिए 6-डिजिट का पिन चाहिए होगा। कंपनी नियमित अंतराल में आपसे ये पिन मांगेगी ताकी आप भूल ना जाएं।
Laptop यूजर? क्या आप जानते हैं ये बेसिक शॉर्टकट Keys?
अगर आप अपने स्मार्टफोन में 2-स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल करना चाहते हैं तो आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
- सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में WhatsApp ओपन करना होगा।
- इसके बाद ऐप में सेटिंग्स में जाना होगा।
- इसके बाद अकाउंट में जाना होगा और इसके बाद Two Step Verification में जाना होगा और इसे Enable करना होगा।
आ गया चुनावी मौसम, अपने स्मार्टफोन में ऐसे डाउनलोड करें अपना वोटर ID
- फिर आपको 6 डिजिट पिन एंटर करना होगा और इसे कंफर्म करना होगा। ध्यान रहे पिन ऐसा हो जो यूनिक हो और आपको याद रहे।
- इसके आपको अपना ई-मेल एड्रेस देना होगा। आप चाहें तो अपना ई-मेल नहीं भी डाल सकते हैं। लेकिन, ऐसा करना बेहतर होता है। क्योंकि, इससे अकाउंट रिकवरी में आसानी होती है।
- इसके बाद आपको Next टैप करना होता है।
- इसके बाद ई-मेल एड्रेस कंफर्म करें और सेव या डन पर टैप करें।
अगर आप आपने ई-मेल एड्रेस नहीं डाला और पिन भूल गए तो आपको पिन रिसेट करने के लिए 7 दिन का वक्त लगेगा।