- थर्ड पार्टी स्टिकर्स डाउनलोड करने का ऑप्शन केवल एंड्रॉयड पर मिलता है
- iOS, यूजर्स को थर्ड पार्टी स्टिकर्स डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं देता
- iOS यूजर्स किसी एंड्रॉयड फोन में इन स्टिकर्स को डाउनलोड कर खुद को भेज सकते हैं
Holi 2022: होली का त्योहार देशभर में 18 मार्च को मनाया जाएगा। इस दिन लगभग सभी लोग दोस्तों और रिश्तेदारों को होली पर शुभकामनाएं संदेश भेजते हैं। इसके लिए ज्यादातर WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं। वॉट्सऐप में लोग दोस्तों और रिश्तेदारों को GIFs, मैसेज, फोटो, वीडियो और स्टिकर के जरिए बधाइयां देते हैं। GIFs शुभकामनाएं संदेश देने के लिए काफी बेहतर हैं और लोग बिल्ट-इन GIF सर्च का भी इस्तेमाल करते हैं।
हालांकि, अगर आप खास मौकों के लिए अगर थोड़ी कोशिश और करेंगे तो दोस्तों और रिश्तेदारों को क्रिएटिव स्टिकर्स भी भेज पाएंगे। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे क्रिएटिव वॉट्सऐप स्टिकर्स डाउनलोड कर सकते हैं और भेज सकते हैं।
Samsung के 15,999 रुपये वाले इस नए 5G की आज है पहली सेल, जानें ऑफर्स
तरीका जानने से पहले आपको बता दें वॉट्सऐप पर थर्ड पार्टी स्टिकर्स डाउनलोड करने का ऑप्शन केवल एंड्रॉयड पर मिलता है। iOS, यूजर्स को थर्ड पार्टी स्टिकर्स डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं देता। हालांकि, iOS यूजर्स किसी एंड्रॉयड फोन में इन स्टिकर्स को डाउनलोड कर खुद को भेज सकते हैं और बाद में इस्तेमाल करने के लिए इन्हें सेव कर सकते हैं।
नोट: आपके पास एक वर्किंग इंटरनेट कनेक्शन, एक एक्टिव वॉट्सऐप अकाउंट और एक एक्टिव गूगल अकाउंट होना जरूरी है।
iPhone मॉडल्स के साथ चार्जर ना देकर Apple कर रहा है अरबों की बचत!
ऐसे भेजें WhatsApp Stickers:
- - सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और होली वॉट्सऐप स्टिकर्स सर्च करें।
- - इसके बाद अपनी पसंद से एक एक ऐप को डाउनलोड कर लें।
- - एक बार डाउनलोड होने के बाद ओपन बटन पर टैप करें और अपनी पसंद के स्टिकर पैक को वॉट्सऐप में ऐड करें।
- - इसके बाद वापस से वॉट्सऐप में आएं और एक चैट विंडो को ओपन करें।
- - इसके बाद चैट बार में जाकर लेफ्ट साइड में नजर आ रहे इमोजी आइकन पर टैप करें।
- - इसके बाद बॉटम से राइट में नजर आ रहे स्टिकर आइकन पर क्लिक करें।
- - यहां आकर ऐड किए हुए स्टिकर पैक को खोजें और अपनी पसंद के स्टिकर को सेंड करें।