- गूगल असिस्टेंट, गूगल के द्वारा बनाया गया एक वॉइस असिस्टेंट है
- गूगल असिस्टेंट आपकी आवाज को सुन कर आपके निर्देशों के अनुसार काम करता है
- वॉइस मैच यूज करने के लिए अपने गूगल अकाउंट को गूगल असिस्टेंट डिवाइस से लिंक करें
अगर आप स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो आपने गूगल असिस्टेंट के बारे में जरूर सुना होगा। यह गूगल के द्वारा बनाया गया एक वॉइस असिस्टेंट है जो आपकी आवाज को सुन कर आपके काम करता है। यह केवल मोबाइल पर ही नहीं स्मार्ट होम अप्लायंसेंस पर भी उपलब्ध है। अगर आपको फोन पर अलार्म लगाना है, मौसम की जानकारी चाहिए या दुनियाभर में से किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो गूगल असिस्टेंट से आप पूछ सकते हैं वह आपके सारे सवालों को जवाब देगा।
वॉइस कैसे लिंक करें
- वॉइस मैच यूज करने के लिए अपने गूगल अकाउंट को गूगल असिस्टेंट डिवाइस से लिंक करें। अगर आपके एक से अधिक गूगल अकाउंट हैं तो आप अपनी मर्जी के मुताबिक वाले अकाउंट से लिंक करें।
- अपने एंड्रॉयड फोन या टैबलेट में गूगल होम एप ओपन करें।
- बॉटम में होम पर टैप कर सेटिंग में जाएं।
- गूगल असिस्टेंट सर्विसेस के अंदर जाकर मोर सेटिंग पर क्लिक करें.
- असिस्टेंट पर टैप करके वॉइस मैच और फिर एड डिवाइस करें।
- अब बताए गए स्टेप्स को फॉलो करते जाएं।
- एक बार जब आपने अपने वॉइस को लिंक कर लिया और इंग्लिश में गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल शुरू कर दिया तो गूगल असिस्टेंट ऑटोमैटिक तौर पर आगे से आपके सवालों का जवाब देगा।
बता दें कि आप गूगल असिस्टेंट को अपनी वॉइस पहचानना सिखा सकते हैं। इसके लिए गूगल में वॉइस मैच का एक फीचर है जिसका इस्तेमाल कर आप इस फीचर का लाभ उठा सकते हैं। इसके बाद आप अपनी वॉइस को किसी स्पीकर, स्मार्ट डिस्प्ले, स्मार्ट क्लॉक के साथ लिंक कर सकते हैं ताकि आप पर्सनल रिजल्ट पाने के लिए वॉइस कमांडोज का इस्तेमाल कर सकें। यहां ध्यान रखने वाली बात ये है कि इसके लिए जिस भाषा का आप इस्तेमाल करते हैं वह आपके डिवाइस की भाषा पर निर्भर करती है।