- गूगल ने करीब तीन साल पहले अपने Google Map ऐप में एक अपडेट किया था
- इससे आसानी से ट्रेन के रनिंग स्टेटस को देखा जा सकता है
- ये फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों में ही उपलब्ध है
भारतीय रेल लंबी दूरी तय करने के लिए उपयोग किया जाने वाला सबसे सस्ता और आसान माध्यम है। हालांकि, ट्रेन कभी-कभी देर से भी चलती है। ऐसे में अगर आप किसी को छोड़ने गए हों और आपको स्टेशन से किसी जरूरी काम से जल्दी निकलना हो। तो ऐसे समय में ट्रेन का लाइव स्टेटस देखना जरूरी हो जाता है।
बाजार में ट्रेन के लाइव स्टेटस को देखने के लिए ixigo, RailYatri और Where is my train जैसे ढेरों ऐप्स हैं। हालांकि, गूगल ने करीब तीन साल पहले अपने Google Map ऐप में एक अपडेट किया था। इससे आसानी से ट्रेन के रनिंग स्टेटस को देखा जा सकता है। ये फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों में ही उपलब्ध है।
Nothing Phone 1 का हुआ ऐलान, कंपनी के CEO ने कहा- हम देंगे Apple का अल्टरनेटिव
ज्यादातर लोग Google Map का यूज करते हैं लेकिन केवल कुछ ही लोगों को इस यूजफुल फीचर के बारे में पता है। अगर आप भी ऐसी ही किसी स्थिति में फंस गए हैं और या ऐसे ही किसी ट्रेन का लाइव रनिंग स्टेटस देखना चाहते हैं तो गूगल मैप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास अपडेटेड गूगल मैप होना चाहिए और एक्टिव गूगल अकाउंट होना चाहिए।
10,999 रुपये वाले Redmi 10 की आज भारत में पहली सेल, ऐसे मिलेगा 1,000 रुपये का डिस्काउंट
Google Maps के जरिए ऐसे देखें लाइव ट्रेन रनिंग स्टेटस:
- अपने फोन में Google Maps ऐप करें लॉन्च।
- सर्च बार में अपने डेस्टिनेशन और स्टार्ट एंटर स्टेशन को करें।
- इसके बाद ट्रेन आइकन पर टैप करें।
- इसके बाद लिस्ट से अपने ट्रेन का नाम और नंबर सेलेक्ट करें।
- इसके बाद आपको ट्रेन का लाइव रनिंग स्टेटस नजर आ जाएगा।