- आईएएस अधिकारी दिव्या मित्तल ने बताए कई टूल्स
- ये सभी टूल्स टेक्नोलॉजी से संबंधित हैं
- यहां देखें टूल्स की लिस्ट
25 अगस्त: एक सफल करियर के लिए मल्टीटास्किंग होना बहुत जरूरी होता है। एक IAS ऑफिसर को भी सीमित समय में ढेरों काम करने होते हैं। ऐसे में मल्टीटास्किंग के लिए आईएएस अधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा बताए गए टूल्स आपके काम आ सकते हैं। ये वर्तमान में उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में जिलाधिकारी के पद पर तैनात है।
उन्होंने एक ट्वीट में लिखा है 'बहुत लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं मल्टी टास्क कैसे कर लेती हूं। तो मेरा जवाब होता है टेक्नोलॉजी। ये 10 अमेजिंग टूल्स और साइट्स हैं जो आपको भी उपयोग करने चाहिए।'
अगर आप भी करते हैं GPay, PhonePe जैसे ऐप्स से पेमेंट...तो इन 5 बातों का जरूर रखें ख्याल
ये हैं टूल्स/वेबसाइट्स:
Dictation: इस टूल की मदद से आप ई-मेल्स और डॉक्यूमेंट्स को इंग्लिश, हिंदी, मराठी और अन्य कई भाषाओं में डिक्टेट कर सकते हैं और खुद को टाइपिंग के काम से बचा सकते हैं।
Tiny Wow: ये वेबसाइट 32 ऑनलाइन टूल्स ऑफर करती है। इससे PDF प्रोसेस करना, स्प्लिट, मर्ज और कंप्रेस जैसे कई काम भी किए जा सकते हैं।
Canva: आपको पोस्टर डिजाइन करना हो या सीवी बनाना हो। इस पर काफी सारे ऑप्शन्स मिलते हैं। साथ ही इसमें ढेरों टेम्प्लेट्स भी होते हैं।
Hemingway: ये एक वर्ड एडिटर है। ये एरर/टाइपोज को ठीक करने, कठिन और लंबे वाक्यों को हटाने के काम भी आता है।
Simple Wikipedia: अगर आपको Wikipedia के एक्सप्लेनेशन कठिन लगते हैं तो आप आसानी से किसी टॉपिक को समझने के लिए Simple Wikipedia का सहारा ले सकते हैं।
Project Gutenberg: ये 60,000 से भी ज्यादा ई-बुक्स की लाइब्रेरी है। इसमें आपको दुनिया के कुछ महान साहित्य मिल जाएंगे।
यकीन नहीं होगा! 350 रु से भी कम के इस प्लान में मिलेगी साल भर की वैलिडिटी, हर महीने 15GB डेटा भी
Diffchecker: डॉक्यूमेंट के दो वर्जन, एक्सेल फ़ाइल, पीडीएफ या इमेज के बीच अंतर को जल्दी से पहचानने के लिए डिफचेकर का उपयोग करें।
Craiyon: ये एक AI मॉडल है। ये किसी टेक्स्ट को लिखने पर उसे इमेज में कन्वर्ट कर देता है। हालांकि, इसे अभी भी काफी अपडेट की जरूरत है।
Notion: ये ऑल-इन वन नोट टेकिंग, नॉलेज एंड डेटा मैनेजमेंट और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टूल है।
WolframAlpha: ये प्लेटफॉर्म Algebra, प्लॉटिंग फंक्शन और मैथ्स के दूसरे प्रॉब्लम्स का स्टेप बाय स्टेप सॉल्यूशन बनाता है।