लाइव टीवी

खुशखबरी! अब आप UAE में भी BHIM UPI के जरिए कर सकेंगे पेमेंट्स

Updated Apr 23, 2022 | 12:00 IST

क्या आप UAE जा रहे हैं या जाने वाले हैं? अगर हां तो नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के पास आपके लिए अच्छी खबर है। NPCI के इंटरनेशनल आर्म- NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) ने ये घोषणा की है कि अब UAE में NEOPAY टर्मिनल्स पर BHIM UPI लाइव है।

Loading ...
Photo Credit- UnSplash
मुख्य बातें
  • अब जो भी भारतीय नागरिक UAE की यात्रा करेंगे वे अपनी जरूरतों के लिए BHIM UPI के जरिए पेमेंट कर सकेंगे
  • NIPL ने Mashreq Bank की पेमेंट्स सब्सिडियरी NEOPAY के साथ साझेदारी की है
  • BHIM UPI पूरे UAE में मौजूद होगा

क्या आप UAE जा रहे हैं या जाने वाले हैं? अगर हां तो नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के पास आपके लिए अच्छी खबर है। NPCI के इंटरनेशनल आर्म- NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) ने ये घोषणा की है कि अब UAE में NEOPAY टर्मिनल्स पर BHIM UPI लाइव है। 

इस अपडेट के साथ ही अब जो भी भारतीय नागरिक UAE की यात्रा करेंगे वे अपनी जरूरतों के लिए BHIM UPI के जरिए पेमेंट कर सकेंगे। ऑर्गेनाइजेशन ने एक बयान में कहा कि इस नई पहल से UAE की यात्रा करने वाले लाखों भारतीय अब BHIM UPI के जरिए सुरक्षित तरीके से और आसानी से पेमेंट कर सकेंगे। 

Realme का यूनिक डिजाइन वाला पावरफुल स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

इसे मुमकिन करने के लिए NIPL ने Mashreq Bank की पेमेंट्स सब्सिडियरी NEOPAY के साथ साझेदारी की है। ताकी एक एक्सेप्टेंस इंफ्रास्ट्रक्चर क्रिएट किया जा सके। BHIM UPI पूरे UAE में मौजूद होगा। लेकिन, केवल NEOPAY टर्मिनल्स पर। 

ये सर्विस कैसे करेगी काम? 

इस फीचर को इस्तेमाल करना काफी आसान है। सभी यूजर्स को भारत में एक रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट, UPI कनेक्टिविटी और पेमेंट करने के लिए UPI बेस्ड ऐप की जरूरत होगी। इस साझेदारी के साथ NEOPAY टर्मिनल्स भुगतान की राशि को रूपये में कन्वर्ट करेंगे और यूजर्स को उसी आधार पर चार्ज किया जाएगा। 

Best Budget Smartphones: ये हैं 10 हजार रुपये के अंदर खरीदने के लिए बेस्ट स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट

किन देशों में मौजूद है UPI बेस्ड पेमेंट्स? 

UAE से भी पहले पिछले साल जुलाई में भूटान दुनिया का पहला देश था, जिसने भारत के BHIM UPI को एडॉप्ट किया था। इसके बाद इस साल फरवरी में नेपाल ने BHIM UPI को अपनाया था। इसी तरह सिंगापुर ने भी प्लेटफॉर्म को पिछले साल अपनाया था और सर्विस की शुरुआत इस साल जुलाई से होने की संभावना है।