लाइव टीवी

मिड-रेंज फोन की कीमत में लॉन्च हुआ लैपटॉप, फीचर्स जानकर हो जाएंगे खुश!

Updated Jul 19, 2022 | 18:51 IST

Infinix InBook X1 Neo को भारत में सोमवार को लॉन्च किया गया। इस लैपटॉप को खासतौर पर स्टूडेंट्स के लिए डिजाइन किया गया है। Infinix के इस नए लैपटॉप में Intel प्रोसेसर दिया गया है और ये Windows 11 पर चलता है।

Loading ...
Photo Credit- Infinix
मुख्य बातें
  • Infinix InBook X1 Neo की कीमत 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए 24,990 रुपये रखी गई है
  • इस लैपटॉप की बिक्री फ्लिपकार्ट पर 21 जुलाई से की जाएगी
  • ये Windows 11 Home पर चलता है

Infinix InBook X1 Neo को भारत में सोमवार को लॉन्च किया गया। इस लैपटॉप को खासतौर पर स्टूडेंट्स के लिए डिजाइन किया गया है। Infinix के इस नए लैपटॉप में Intel प्रोसेसर दिया गया है और ये Windows 11 पर चलता है। इस लैपटॉप में DTS ऑडियो प्रोसेसिंग के साथ दो माइक्रोफोन्स भी दिए गए हैं। 

Infinix InBook X1 Neo की कीमत 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए 24,990 रुपये रखी गई है। इस लैपटॉप की बिक्री फ्लिपकार्ट पर 21 जुलाई से की जाएगी। फिलहाल इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट नहीं किया गया है। 

बड़ी स्क्रीन और तगड़ी बैटरी के साथ Oppo का पहला टैबलेट आया भारत, कीमत 17 हजार से है कम

Infinix InBook X1 Neo के स्पेसिफिकेशन्स 

फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के मुताबिक ये Windows 11 Home पर चलता है और इसमें 300 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 14-इंच फुल-HD (1,080x1,920 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है। इस लैपटॉप में 8GB LPDDR4X रैम के साथ Intel Celeron quad-core N5100 प्रोसेसर मौजूद है। 

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें  दो USB 3.0 पोर्ट्स, दो USB Type-C पोर्ट्स और एक HDMI 1.4 पोर्ट और Bluetooth v5.1 का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इसमें वीडियो कॉल्स के लिए HD कैम और दो माइक्रोफोन्स दिए गए हैं। 

क्या आपको किसी ने WhatsApp पर कर दिया है ब्लॉक? इन 5 तरीकों से करें पता

इसमें 50Wh की बैटरी दी गई है और यहां 45W AC अडाप्टर के जरिए फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है। कंपनी के दावे के मुताबिक ये सिंगल चार्ज में 11 घंटे तक चलेगा। इसमें बैकलीट कीबोर्ड भी दिया गया है। इसमें इंटीग्रेटेड Intel UHD ग्राफिक्स भी दिए गए हैं।