- इस फोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ MediaTek Helio G88 प्रोसेसर मौजूद है
- इस स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है
- सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है
Infinix Note 11 बजट स्मार्टफोन को भारत में आज पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जाना है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते Infinix Note 11S के साथ लॉन्च किया था। इस हफ्ते की शुरुआत में Note 11S को सेल में उपलब्ध कराया गया था। अब Note 11 को उपलब्ध होने जा रहा है। नए फोन में 5,000mAh की बैटरी और 50MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है।
Infinix Note 11 को सिंगल 4GB + 64GB वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 11,999 रुपये रखी गई है। हालांकि, कंपनी ने इस कीमत को इंट्रोडक्टरी कीमत बताया है। यानी बाद में फोन की कीमत बढ़ सकती है। ग्राहक इस नए फोन को आज यानी 23 दिसंबर को फ्लिपकार्ट से दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे। इसे ग्लेशियर ब्लैक और ग्लेशियर ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
OnePlus 10 Pro अगले साल जनवरी में होगा लॉन्च, कंपनी के CEO ने किया कंफर्म
Infinix Note 11 के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 180 Hz टच सैंपलिंग रेट और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ MediaTek Helio G88 प्रोसेसर मौजूद है। कार्ड की मदद से मेमोरी को बढ़ाया भी जा सकता है।
Airtel इस प्लान में दे रहा है 77 दिन की वैलिडिटी और रोज 1.5GB डेटा, साथ में कई फायदे
इस स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और एक AI लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है। ये फोन एंड्रॉयड 11 OS पर चलता है। फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है।