- Infinix Smart 6 Plus की कीमत NGN 58,400 (लगभग 10,700 रुपये) रखी गई है
- इस स्मार्टफोन में 8MP प्राइमरी कैमरा और 0.08-MP (QVGA) सेकेंडरी कैमरा दिया गया है
- सेल्फी के लिहाज से इसके फ्रंट में 5MP का कैमरा मौजूद है
Infinix Smart 6 Plus को नाइजीरिया में लॉन्च कर दिया गया है। ये कंपनी की अफोर्डेबल Infinix Smart 6 सीरीज का लेटेस्ट मॉडल है। इस नए स्मार्टफोन में MediaTek Helio A22 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 6.6-इंच LCD डिस्प्ले और 8MP डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है।
Infinix Smart 6 Plus की कीमत NGN 58,400 (लगभग 10,700 रुपये) रखी गई है। इसे लाइट सी ग्रीन, ओसियन ब्लू, पोलर ब्लैक और पर्पल कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
Infinix Smart 6 Plus के स्पेसिफिकेशन्स
Droid Africa की एक रिपोर्ट के मुताबिक, डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) पर चलता है और इसमें 2GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio A22 प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 500 nits ब्राइटनेस के साथ 6.6-इंच (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले मौजूद है।
इस स्मार्टफोन में 8MP प्राइमरी कैमरा और 0.08-MP (QVGA) सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिहाज से इसके फ्रंट में 5MP का कैमरा मौजूद है। इसकी मेमोरी 32GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
PAN Card असली है या नकली? डाउट होने पर ऐसे करें चेक
कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, 3.5mm हेडफोन जैक और एक Micro-USB पोर्ट का सपोर्ट मौजूद है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है।