- आप Amazon से iPhone 11 को भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं
- iPhone 11 को साल 2019 में सितंबर में लॉन्च किया गया था
- इसमें 5G का सपोर्ट और डिस्प्ले के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट नहीं मिलता
अगर आप नया iPhone खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन बजट ज्यादा नहीं है। तो आप Amazon से iPhone 11 को भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। हालांकि, इस स्मार्टफोन पर फ्लैट डिस्काउंट के अलावा और भी डील्स-ऑफर्स शामिल होंगे। आइए जानते हैं इस डील के बारे में विस्तार से।
iPhone 11 को साल 2019 में सितंबर में लॉन्च किया गया था। इसके 64GB वेरिएंट को 68,300 रुपये में लॉन्च किया गया था। हालांकि, अभी Amazon पर इसकी बिक्री 49,900 रुपये में की जा रही है। ग्राहक ICICI बैंक और SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए फोन पर 4,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट भी पा सकते हैं। साथ ही ग्राहक अपना पुराना फोन एक्सचेंज कर 15,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट का भी फायदा उठा सकते हैं।
Instagram अब खुद आपसे कहेगा- 'ब्रेक ले लो', भारत समेत सभी देशों जारी हुआ ये नया फीचर
सभी ऑफर्स को मिलाने से प्रभावी कीमत 30,900 रुपये तक हो जाएगी। हालांकि, ध्यान रहे एक्सचेंज ऑफर के तहत 15,000 रुपये तक मैक्जिमम डिस्काउंट पाने के लिए फोन को बेहतर कंडीशन में होना जरूरी है। साथ ही हर फोन की वैल्यू भी अलग होगी। ऐसे में आपको Amazon पर जाकर इसे चेक करना होगा।
अगर आप पहली बार iPhone खरीदने की सोच रहे हैं तो iPhone 11 आपके लिए बजट में अच्छी डील हो सकती है। हालांकि, इसमें 5G का सपोर्ट और डिस्प्ले के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट नहीं मिलता। लेकिन, इन दोनों को नजरअंदाज किया जा सकता है। क्योंकि, अभी भारत में 5G के रोलआउट में समय है।
Paytm: बिना इंटरनेट और बिना ऐप ओपन करें ऐसे करें पेमेंट, जानें तरीका
iPhone 11 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें इसमें 6.1-इंच लिक्विड रेटिना HD LCD डिस्प्ले, 2 मीटर तक 30 मिनट के लिए वाटर रेसिस्टेंस, 12MP डुअल रियर कैमरा सेटअप, 12MP फ्रंट कैमरा, A13 Bionic प्रोसेसर और सिक्योरिटी के लिए फेस ID का सपोर्ट मिलता है।