- iPhone 12 में फेस अनलॉक और 3D फेस रिक्गनिशन टेक्नोलॉजी मिलती है
- इसकी बैटरी 2815 mAh की है
- इसमें 20W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है
Amazon पर प्राइम मेंबर्स के लिए ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल जारी है। इस सेल में ढेरों स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं। इसी सेल में iPhone 12 पर भी भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। आपको बता दें कि ये सेल नॉन-प्राइम मेंबर्स के लिए 6 अगस्त से लाइव कर दी जाएगी। यानी आज रात से बाकी ग्राहक भी डिस्काउंट का फायदा उठा सकेंगे।
iPhone 12 की बिक्री 58,900 रुपये में की जा रही है। ये कीमत बेस 64GB वेरिएंट के लिए है। साल 2021 के अंत में इसकी कीमत आधिकारिक तौर पर कम की गई थी। इससे फोन की कीमत 65,990 रुपये हो गई थी। यानी इस फोन पर ग्राहकों को सेल में 7,090 रुपये का बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। iPhone 12 एक पुराना स्मार्टफोन है। लेकिन, इसकी परफॉमेंस अभी भी काफी अच्छी मानी जाती है।
करना चाहते हैं फोटोग्राफी? 20 हजार के अंदर चाहिए अच्छा स्मार्टफोन? ये रहे टॉप 5 ऑप्शन्स
अगर आप थोड़ा और पैसा खर्च कर सकते हैं तो आप iPhone 13 को भी ले सकते हैं। ये हैंडसेट सेल में 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत की जगह 68,900 रुपये में उपलब्ध है। यानी यहां आपको 11,000 रुपये का काफी बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही ग्राहक एक्सचेंज ऑफर के तहत 13,150 रुपये तक की छूट भी पा सकते हैं। ये दोनों ही iPhone मॉडल के लिए उपलब्ध है।
क्या Facebook स्क्रॉल करते हुए दिख गया कोई मजेदार वीडियो? झटपट ऐसे करें डाउनलोड
iPhone 12 के फीचर्स की बात करें तो इसमें फेस अनलॉक और 3D फेस रिक्गनिशन टेक्नोलॉजी मिलती है। इसकी बैटरी 2815 mAh की है और यहां 20W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए iPhone 12 में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth और GPS जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।
साथ ही आपको ये भी बता दें कि iPhone 14 series को सितंबर में लॉन्च किए जाने की पूरी उम्मीद है। ऐसे में आप नए फोन का भी इंतजार कर सकते हैं।