- फिलहाल इसे 52,999 रुपये में खरीदा जा सकता है
- चाहें तो पुराना फोन एक्सचेंज कर इस पर 15,850 रुपये तक की अतिरिक्त छूट भी पा सकते हैं
- iPhone 13 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है
अगर आप iPhone 12 लेने के बारे में सोच रहे हैं तो शायद ये आपके लिए सही समय हो सकता है। क्योंकि, फ्लिपकार्ट पर फिलहाल इसे 52,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये कीमत आमतौर पर रहने वाले 65,900 रुपये की तुलना में काफी कम है। फ्लैट डिस्काउंट के अलावा इस फोन पर कई और डील भी मिल रही हैं। यहां 249 रुपये का गाना प्लस सब्सक्रिप्शन भी ग्राहकों को फ्री मिलेगा।
iPhone 12 64GB की ओरिजनल कीमत 65,900 रुपये है। लेकिन, फिलहाल इसे 52,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इतना ही नहीं सिटी बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए ग्राहक 1,000 रुपये का डिस्काउंट भी पा सकते हैं। आप चाहें तो पुराना फोन एक्सचेंज कर इस पर 15,850 रुपये तक की अतिरिक्त छूट भी पा सकते हैं। इससे कीमत घटकर 36,149 रुपये तक हो जाएगी। ये ऑफर 128GB और 256GB वेरिएंट्स पर भी लागू होगा। जो अभी क्रमश: 64,999 रुपये और 74,999 रुपये में लिस्टेड हैं।
अपने WhatsApp अकाउंट को सेफ रखने के लिए जरूर इस्तेमाल करें ये 6 फीचर्स
iPhone 12 को ओपन बॉक्स डिलीवरी का ऑप्शन भी मिलेगा। ताकी यूजर्स ये चेक कर सकें कि उन्हें iPhone 12 मिला या नहीं। अगर आप नया iPhone खरीदना चाह रहे हैं तो 50 हजार की रेंज में iPhone 12 को खरीदना एक अच्छी डील साबित हो सकता है। iPhone 13 से तुलनात्मक तौर पर बात करें तो इस नए फोन में आपको डिजाइन के मामले में खासतौर पर कोई अंतर देखने को नहीं मिलेगा। iPhone 13 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है।
Amazon ग्रैंड गेमिंग डेज सेल: लैपटॉप्स, एक्सेसरीज और मॉनिटर्स पर उठाएं बड़ी छूट का फायदा
iPhone 12 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले, रियर में 12MP+12MP कैमरा, फ्रंट में भी 12MP कैमरा, A14 Bionic प्रोसेसर, ऑल-स्क्रीन OLED डिस्प्ले और डुअल सिम सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।