- iPhone 13 के बेस 128GB वेरिएंट को 79,900 रुपये की जगह 66,900 रुपये में लिस्ट किया गया है
- ग्राहक इस फोन पर 13,000 रुपये के एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं
- साथ ही यहां नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स भी दिए जा रहे हैं
Amazon पर प्राइम डे सेल की शुरुआत हो चुकी है। ये सेल एक्सक्लूसिव तौर पर प्राइम मेंबर्स के लिए है। सेल के दौरान ढेरों प्रोडक्ट्स पर भारी डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। ऐसी ही एक अच्छी डील iPhone 13 पर भी दी जा रही है। ऐसे में अगर आप इस फ्लैगशिप फोन को खरीदने के बारे में सोच रहे थे तो ये आपके लिए सही समय है। आइए जानते हैं डील के बारे में विस्तार से।
Amazon Prime Day sale में iPhone 13 के बेस 128GB वेरिएंट को 79,900 रुपये की जगह 66,900 रुपये में लिस्ट किया गया है। साथ ही अमेजन पर 5 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में कीमत घटकर 63,555 रुपये हो जाएगी। वहीं, अगर आपने अमेजन पे ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया तो आपको एडिशनल 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
Motorola के स्मार्टफोन्स पर लगी ऑफर्स की झड़ी! 108MP कैमरे वाला फोन खरीदें 13,999 रुपये में
ऐसे में फोन की प्रभावी कीमत घटकर 60,291 रुपये हो जाएगी। इतना ही नहीं ग्राहक इस फोन पर 13,000 रुपये के एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं। हालांकि, ये वैल्यू फोन के कंडीशन पर निर्भर करती है। साथ ही यहां नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स भी दिए जा रहे हैं। अगर आप iPhone 13 को खरीदने की सोच रहे हैं और सभी ऑफर्स का फायदा भी उठा पाते हैं तो आपके लिए ये एक अच्छी डील होगी। हालांकि, ये ध्यान रखें कि बताए गए ऑफर्स में बदलाव संभव है। क्योंकि, समय सेल का है।
iPhone 13 के स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन में 460ppi पिक्सल डेनसिटी और 2532×1170 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही ये फोन A15 Bionic प्रोसेसर के साथ आता है। ये iOS 15 पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 12MP के दो कैमरे दिए गए हैं। इसी तरह सेल्फी के लिए भी इसके फ्रंट में भी 12MP का कैमरा मौजूद है।