- फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा, 13MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 13MP पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है
- इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच फुल-HD+ Samsung E5 OLED मौजूद है
- इसकी बैटरी 4,350mAh की है और यहां 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है
iQoo 9 का एक नया कलर वेरिएंट भारत में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसकी जानकारी बुधवार को दी। iQoo ने iQoo 9 को इस साल फरवरी में दो कलर्स- Legend और Alpha में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने तीसरे कलर वेरिएंट Phoenix (Orange) को लॉन्च किया है। इसमें कलर चेंज होने वाली टेक्नोलॉजी दी गई है। कंपनी ने बताया है कि फोन का बैकपैनल UV Rays के संपर्क में आने पर कलर बदलता है। कंपनी ने ये भी कहा है कि यूजर्स स्टेनशिल के जरिए यूनिक डिजाइन भी बना सकते हैं।
iQoo 9 Phoenix वेरिएंट की कीमत 8GB + 128GB ऑप्शन के लिए 42,990 रुपये और 12GB + 256GB ऑप्शन के लिए 46,990 रुपये रखी गई है। ये कीमत बाकी कलर वेरिएंट जैसी ही है। इसे भारत में इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था। नए कलर वेरिएंट को iQoo इंडिया वेबसाइट और Amazon India पर देखा जा सकता है।
Edit बटन पर काम कर रहा है Twitter, कंपनी ने किया कंफर्म
iQoo 9 Phoenix (Orange) वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 12GB तक LPDDR5 रैम के साथ Qualcomm Snapdragon 888+ प्रोसेसर और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच फुल-HD+ Samsung E5 OLED मौजूद है।
ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट और 7 दिन की बैटरी के साथ Timex की नई वॉच लॉन्च, कीमत 5,515 रुपये
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा, 13MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 13MP पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है। वहीं, इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा सेल्फी के लिए मौजूद है। इसकी बैटरी 4,350mAh की है और यहां 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।