- iQoo इंडिया ने ट्विटर पर ये कंफर्म किया है कि भारत में iQoo Neo 6 को 31 मई को लॉन्च किया जाएगा
- इस अपकमिंग स्मार्टफोन के लिए अमेजन इंडिया पर डेडिकेटेड साइट भी बनाई गई है
- iQoo Neo 6 में भारत में Snapdragon 870 5G प्रोसेसर मिलेगा
iQoo Neo 6 को भारत में 31 मई को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने जानकारी दी है कि भारतीय बाजार में इस फोन को Qualcomm Snapdragon 870 5G प्रोसेसर और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें फोन के चीनी वेरिएंट को पावरफुल Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया था।
iQoo इंडिया ने ट्विटर पर ये कंफर्म किया है कि भारत में iQoo Neo 6 को 31 मई को लॉन्च किया जाएगा। इस अपकमिंग स्मार्टफोन के लिए अमेजन इंडिया पर डेडिकेटेड साइट भी बनाई गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन की सेल जून के पहले हफ्ते से शुरू होगी।
Samsung Galaxy M53 5G और Galaxy M33 5G का ये नया वेरिएंट हुआ भारत में लॉन्च
एक टिप्स्टर के मुताबिक, iQoo Neo 6 की भारत में संभावित कीमत बेस मॉडल के लिए 29,000 रुपये से ज्यादा रखी जा सकती है। वहीं, टॉप वेरिएंट की कीमत 31,000 रुपये से ज्यादा तय की जा सकती है। इसे डार्क नोवा और इंटरस्टेलर वाले दो कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।
iQoo Neo 6 के स्पेसिफिकेशन्स
लीक्स के मुताबिक, iQoo Neo 6 के इंडियन वेरिएंट में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.62-इंच E4 AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। ये हैंडसेट एंड्रॉयड 12 पर चलेगा। iQoo Neo 6 में भारत में Snapdragon 870 5G प्रोसेसर मिलेगा।
क्या कोई कर रहा है आपके फोन की जासूसी? ऐसे करें पता
iQoo Neo 6 के इंडियन वेरिएंट में 8GB तक रैम और 128GB तक मेमोरी दी जा सकती है। इसके फ्रंट में 16MP कैमरा मिल सकता है। साथ ही रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP सेकेंडरी कैमरा और एक 2MP का कैमरा मिल सकता है। फोन के इंडियन वेरिएंट में 4,700mAh की बैटरी हो सकती है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि फोन में 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा।