- iQOO ने Amazon पर iQOO Quest Days की घोषणा की है
- सेल की शुरुआत कल यानी 13 दिसंबर से हो गई है
- iQOO 7 के बेस वेरिएंट को ग्राहक 2,000 रुपये का डिस्काउंट कूपन अप्लाई कर 31,990 रुपये की जगह 29,990 रुपये में खरीद सकते हैं
Vivo के सब-ब्रैंड iQOO ने Amazon पर iQOO Quest Days की घोषणा की है। इस दौरान ग्राहकों को iQOO 7 series, iQOO Z5 और iQOO Z3 पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। सेल की शुरुआत कल यानी 13 दिसंबर से हो गई है और ये 16 दिसंबर तक जारी रहेगी। ग्राहकों को सेल में एक्सचेंज के तहत 3,000 रुपये तक एडिशनल डिस्काउंट और 3,000 रुपये तक का Amazon डिस्काउंट कूपन ऑफर किया जा रहा है।
iQOO 7 series
iQOO 7 और iQOO 7 Legend दोनों को ही ग्राहक सेल के दौरान डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। iQOO 7 के बेस वेरिएंट को ग्राहक 2,000 रुपये का डिस्काउंट कूपन अप्लाई कर 31,990 रुपये की जगह 29,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इसी तरह 2,000 रुपये के कूपन डिस्काउंट का फायदा ग्राहक 8GB + 256GB वेरिएंट पर भी ले पाएंगे।
Redmi Note 10 Pro Max से भी सस्ते में खरीदें iPhone XR! जानें तरीका
इसी तरह iQOO 7 Legend को 3,000 रुपये के कूपन डिस्काउंट के बाद 36,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। डिस्काउंट अलावा ग्राहक iQOO 7 और iQOO 7 Legend पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स का भी फायदा उठा सकते हैं।
iQOO Z3 5G
इस स्मार्टफोन को iQOO Quest Days Sale में 2,000 रुपये के कूपन डिस्काउंट के बाद 17,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद पाएंगे। इसी कूपन डिस्काउंट को ग्राहक फोन के 8GB + 256GB वेरिएंट पर भी अप्लाई कर सकेंगे। नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगा।
Samsung के इन शानदार फीचर्स वाले फोन्स पर मिल रही है बड़ी छूट, 22 दिसंबर तक उठाएं फायदा
iQOO Z5
इस स्मार्टफोन पर भी ग्राहक 2,000 रुपये के डिस्काउंट कूपन का फायदा उठा पाएंगे। ऐसे में डिस्काउंट के बाद ग्राहक फोन को 23,990 रुपये की जगह 21,990 रुपये में खरीद पाएंगे। साथ ही इन सभी स्मार्टफोन्स पर ग्राहक एक्सचेंज ऑफर के तहत 3,000 रुपये तक एडिशनल डिस्काउंट का फायदा भी उठा सकते हैं।