- मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में जियो मोबाइल ग्राहकों की संख्या 7.66 करोड़ हो गई
- जियो सर्किल में पहले स्थान पर कायम है
- रिलायंस जियो ने फरवरी 2021 में 3.5 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं
टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल के लिए टेलीकॉम ग्राहकों के आंकड़े जारी कर दिए हैं। फरवरी 2021 के महीने में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 7.66 करोड़ हो गई। जियो सर्किल में पहले स्थान पर कायम है। ट्राई के मुताबिक मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में रिलायंस जियो ने फरवरी 2021 में 3.5 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं। अब जियो के 3.37 करोड़ ग्राहक हैं। मध्यप्रदेश में जियो के ग्राहक बढ़ने के पीछे कंपनी के बेहतरीन 4जी नेटवर्क की पूरे सर्किल में पहुंच और किफायती प्लान प्रमुख कारण है।
रिपोर्ट के मुताबिक भारती एयरटेल के ग्राहक 2.69 लाख बढ़कर 1.52 करोड़ हो गए हैं। वहीं वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या 17244 घटकर 2.13 करोड़ हो गई है। सरकारी कंपनी बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्या 41249 घटकर 62.5 लाख हो गई। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में कुल ग्राहक 5.62 लाख बढ़कर 7.66 करोड़ हो गए।
फरवरी 2021 के महीने में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में फाइबर ब्रॉडबैंड कनेक्शन की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान जियो के फाइबर ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या 11858 बढ़कर 1.69 लाख हो गई। वहीं एयरटेल के ब्रॉडबैंड ग्राहक 4133 बढ़कर 2.67 लाख हो गए। बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्या 5352 घटकर 2.63 लाख हो गई। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में कुल 7.15 लाख ब्रॉडबैंड ग्राहक हैं।
फरवरी 2021 में पूरे देश में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 116.7 करोड़ रही। पूरे देश में रिलायंस जियो के 41.5 करोड़ ग्राहक, एयरटेल के 34.8 करोड़, वोडाफोन आइडिया के 28.2 करोड़ और बीएसएनल के 11.8 करोड़ ग्राहक हैं।