- इसमें सैमसंग द्वारा डेवलप किया गया 6.9-इंच E4 AMOLED (2,460x1,080 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है
- फोटोग्राफी के लिए लेनोवो के इस नए स्मार्टफोन के रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा मौजूद है
- इस फोन की बैटरी 5,600mAh की है
Lenovo Legion Y90 गेमिंग स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है। हालांकि, इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2022) के दौरान दी जाएगी। फिलहाल इवेंट से पहले कंपनी ने थर्ड जनरेशन गेमिंग हेडसेट के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दे दी है। इस नए स्मार्टफोन में 18GB तक रैम के साथ Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। Lenovo Legion Y90 गेमिंग स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी कंपनी ने Weibo पर दी है।
Lenovo Legion Y90 के स्पेसिफिकेशन्स
इस गेमिंग स्मार्टफोन में 1300 nits पीक ब्राइटनेस और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ सैमसंग द्वारा डेवलप किया गया 6.9-इंच E4 AMOLED (2,460x1,080 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 18GB तक LPDDR5 रैम के साथ Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर मौजूद है।
Flipkart सेल: iPhone 13 iPhone 12, iPhone 12 mini पर उठाएं बड़ी छूट का फायदा
फोटोग्राफी के लिए लेनोवो के इस नए स्मार्टफोन के रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा और 13MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है। इस गेमिंग स्मार्टफोन में 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है।
Oppo ने लॉन्च किया अपना पहला टैबलेट, iPad जैसा है डिजाइन, जानें कीमत
कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 802.11ax, Bluetooth v5.2, OTG और दो USB Type-C पोर्ट्स का सपोर्ट मौजूद है। इसमें डुअल X-Axis लीनियर मोटर का भी सपोर्ट दिया गया है। इसमें Dolby Atmos audio का भी सपोर्ट मौजूद है। इस फोन की बैटरी 5,600mAh की है और यहां 68W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।