- Micromax In Note 2 की आज भारत में पहली सेल है
- सीमित समय के लिए इसकी बिक्री 12,490 रुपये में होगी
- IN Note 2 की बैटरी 5000mAh की है और यहां 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है
Micromax In Note 2 को इस हफ्ते की शुरुआत में लॉन्च किया गया था और आज यानी 30 जनवरी को इसे पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है। इस फोन में AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Helio G95 प्रोसेसर, 48MP प्राइमरी कैमरा और 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Micromax In Note 2 की आज भारत में पहली सेल है और इसे ग्राहक कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे। इसके सिंगल 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 13,490 रुपये रखी गई है। हाालांकि, सीमित समय के लिए इसकी बिक्री 12,490 रुपये में होगी। इसे ब्लैक और ब्राउन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फ्लिपकार्ट पर ग्राहकों को सिटीबैंक कार्ड्स पर 10 प्रतिशत की छूट और फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड्स पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा।
4K डिस्प्ले के साथ Redmi का नया 43-इंच स्मार्ट TV भारत में इस दिन होगा लॉन्च
Micromax IN Note 2 के स्पेसिफिकेशन्स
Micromax के इस स्मार्टफोन में 550 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.43-इंच फुल HD+ (1080 x 2400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 4GB LPDDR4X रैम और Mali G76 GPU के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G95 प्रोसेसर मौजूद है।
IN Note 2 की बैटरी 5000mAh की है और यहां 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। फिंगरप्रिंट स्कैनर यहां साइड माउंटेड है। ये फोन स्टॉक एंड्रॉयड 11 पर चलता है। इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB तक है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
अगर इस्तेमाल करते हैं ये फोन्स, कर लें अपडेट, 5GB तक बढ़ जाएगा रैम
फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें LED फ्लैश के साथ क्वॉड-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 48MP प्राइमरी कैमरा, 5MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है।