- गूगल ने प्ले स्टोर से मित्रों ऐप को हटा दिया है।
- यूजर्स को भी यह ऐप तुरंत डिलीट करने की सलाह दी जा रही है।
- मित्रों ऐप से वीडियो डिलीट करना चाहते हैं तो ये तरीके अपनाएं।
मित्रों ऐप एक छोटा वीडियो प्लेटफॉर्म है, जैसे कि टिक टॉक और कई अन्य ऐप। एप्लिकेशन का यूआई टिकटॉक के समान है और सामग्री में बहुत अधिक अंतर नहीं है। हाल ही में गूगल ने प्ले स्टोर से इस ऐप को हटा दिया है। बता दें कि ये ऐप लोगों के बीच काफी तेजी से पॉपुलर हुआ था। वहीं गूगल और मित्रों ने अभी तक ऑफिशियल बयान जारी कर इस बारे में जानकारी नहीं दी है। हालांकि महाराष्ट्र साइबर सेल ने मित्रों ऐप यूजर्स के लिए एडवाइजरी जारी की है। जिसमें उन्होंने यूजर्स को तुरंत डिलीट करने की सलाह दी है।
एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि इस ऐप में कई ऐसी सिक्योरिटी खामियां है, जिसकी वजह से हैकर्स यूजर्स के अकाउंट को आसानी से हैक कर सकता है और गलत तरीके इस्तेमाल कर सकता हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अकाउंट के जरिए धमकी देने का खेल किया जाता है। ऐसे में इस ऐप को तुरंत डिलीट कर दें। अगर आपने मित्रों ऐप अपने फोन में इंस्टॉल कर लिया है तो उसे तुरंत अनइंस्टॉल कर दें। वहीं चेक करने पर पाया गया कि मित्रों ऐप में आप अपने अकाउंट को ऐप से हटा नहीं सकते हैं। ऐसे में यूजर्स या तो उसे लॉग आउट कर सकते हैं या फिर अनइंस्टॉल करना होगा।
एंड्रॉयड में ऐसे अनइंस्टॉल करें ऐप
- सबसे पहले होम स्क्रीन या फिर ऐप ड्रॉअर से सेटिंग ऐप चुनें।
- एप्लिकेशन और नोटिफिकेशन टैप करें, फिर सभी एप्लिकेशन हिट सी करें।
- सूची को नीचे स्क्रॉल करें जब तक आपको वह ऐप नहीं मिल जाता है जिसे आप हटाना और टैप करना चाहते हैं
- अब अनइंस्टॉल को सेलेक्ट करें।
आईओएस में ऐसे अनइंस्टॉल करें ऐप
- जिस ऐप को डिलीट करना चाहते हैं उसे कुछ सेकेंड के लिए टच करें।
- इस दौरान अधिक तेज से स्क्रीन को टच न करें।
- आप बस कॉन्टेक्ट मेनू में उस ऐप के लिए को टच करें।
- कुछ देर तक टच करने पर आइकन के ऊपरी बाएं कोने 'X'ऑप्शन दिखेगा।
- उसे दबाने के बाद ऐप अनइंस्टॉल हो जाएगा।
मित्रों ऐप से ऐसे डिलीट करें वीडियो
- मित्रों ऐप खोलें और दाईं ओर प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
- प्रोफाइल ऑप्शन में आप अपने पोस्ट किए गए वीडियो देखेंगे और अब उस वीडियो का सेलेक्ट करें जिसे आप हटाना चाहते हैं।
- अब वीडियो एक नए इंटरफेस में खुलेगा और दाएं ओर की तरफ आपको एक सेकंड के लिए ब्लैक सीडी टाइप आइकन दिखाई देगा।
- अब स्क्रीन पर एक ऑप्शन पेज पॉप होगा। ऑप्शन में सेव वीडियो ,डिलीट वीडियो और कैंसल आएगा।
- इसके बाद आपको डिलीट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।