- Mivi Fort S60 की कीमत 3,499 रुपये रखी गई है
- Fort S100 की कीमत 4,999 रुपये तय की गई है
- इन दोनों ही साउंडबार्स में बैलेंस्ड साउंड डिलीवर करने के लिए 2.2 चैनल सिस्टम दिया गया है
Mivi Fort S60 और Fort S100 साउंडबार्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इन साउंडबार्स में डीप बेस डिलीवर करने के लिए दो इन-बिल्ट सबवूफर्स दिए गए हैं। इनमें बैलेंस्ड साउंड डिलीवर करने के लिए 2.2 चैनल सिस्टम दिया गया है। इनका डिजाइन काफी स्लिम और स्लीक है। इनमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, ऑक्स और USB जैसे ऑप्शन्स दिए गए हैं।
Mivi Fort S60 की कीमत 3,499 रुपये रखी गई है और ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट और Mivi की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं। वहीं, Fort S100 की कीमत 4,999 रुपये तय की गई है। इसे भी फ्लिपकार्ट और मीवी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
अपने WhatsApp चैट्स को बुरी नजर से बचाएं! ऐसे करें Lock
Mivi Fort S60, Mivi Fort S100 के स्पेसिफिकेशन्स
इन दोनों ही साउंडबार्स में बैलेंस्ड साउंड डिलीवर करने के लिए 2.2 चैनल सिस्टम दिया गया है। डीप बेस के लिए इनमें दो इनबिल्ट सबवूफर मौजूद हैं। इनमें Movies, News और Music वाले तीन इक्वलाइजर मोड्स दिए गए हैं। इससे यूजर्स कंटेंट के हिसाब से ऑडियो आउटपुट को कस्टमाइज कर सकते हैं।
इन साउंडबार्स में कई इनपुट ऑप्शन्स जैसे- कोएक्सियल, AUX और USB दिए गए हैं। साथ ही इनमें वायरलेस म्यूजिक स्ट्रीमिंग के लिए ब्लूटूथ v5 का सपोर्ट मौजूद है। कंपनी के मुताबिक, इन साउंडबार्स की वायरलेस रेंज 10 मीटर तक है।
Best ACs Under Rs 27000 in India 2022: 27 हजार रुपये के अंदर खरीदने के लिए ये हैं बेस्ट AC मॉडल्स
Mivi Fort S60 का ऑडियो आउटपुट 60W और Fort S100 का आउटपुट 100W है। Fort S60 और Fort S100 के साथ एक रिमोट भी मिलेगा। इसमें मीडिया कंट्रोल्स, इनपुट टॉगल्स और ऑडियो प्रोफाइल स्विच जैसे फीचर्स मिलेंगे। इन साउंडबार्स को मेटल ग्रिल के साथ प्रीमियम डिजाइन वाला बनाया गया है।