लाइव टीवी

कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले सब है फर्स्ट क्लास, Moto के इस नए फोन की कीमत है 12,999 रुपये, जानें कब होगी सेल

Updated Aug 09, 2022 | 14:52 IST

मोटोरोला ने भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

Loading ...
Photo Credit- Moto
मुख्य बातें
  • Moto G32 की इंटरनल मेमोरी 64GB की है
  • इसमें 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है
  • फोन में 50MP रियर कैमरा दिया गया है

Moto G32 को भारत में मंगलवार को लॉन्च किया गया। ये कंपनी की G सीरीज में नया स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर और 50MP रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी भी दी गई है। ये फोन डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए IP52 भी है। 

कीमत 

Moto G32 की कीमत 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए 12,999 रुपये रखी गई है। इसे ग्रे और सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट और लीडिंग ऑफलाइन आउटलेट्स के जरिए 16 अगस्त से खरीद पाएंगे। ग्राहक HDFC बैंक के जरिए इस स्मार्टफोन पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट का फायदा उठा सकेंगे। 

अलग-अलग चार्जर के झंझट से जल्द मिल सकता है छुटकारा! सभी गैजेट्स के लिए एक चार्जर लाने की तैयारी में सरकार

Moto G32 के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 4GB रैम के साथ Snapdragon 680 प्रोसेसर मौजूद है। 

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP कैमरा मौजूद है। 

Moto G32 की इंटरनल मेमोरी 64GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो इसमें  डुअल-बैंड Wi-Fi, 4G LTE, ब्लूटूथ v5.2, 3.5mm हेडफोन पोर्ट और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है। 

WhatsApp होगा और भी मजेदार! जल्द आ सकता है Instagram जैसा ये फीचर

इस स्मार्टफोन की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। खास बात ये है कि इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं। इस हैंडसेट में फेस अनलॉक का भी सपोर्ट दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है। इसके साथ ThinkShield मोबाइल सिक्योरिटी भी दिया गया है।