- Moto G52 की कीमत 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए 14,499 रुपये रखी गई है
- इस फोन को चारकोल ग्रे और वाइट कलर वाले ऑप्शन में पेश किया गया है
- इसमें 6GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर मौजूद है
Moto G52 आज यानी 3 मई को पहली बार सेल में उपलब्ध होने जा रहा है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे। pOLED डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में पिछले महीने लॉन्च किया गया था। इस फोन में ऑक्टा-कोर Snapdragon 680 प्रोसेसर मौजूद है।
Moto G52 की कीमत 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए 14,499 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये रखी गई है। ग्राहक आज इसे फ्लिपकार्ट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे। इस फोन को चारकोल ग्रे और वाइट कलर वाले ऑप्शन में पेश किया गया है। HDFC क्रेडिट कार्ड्स पर ग्राहकों को 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा।
ये है भारत में OnePlus का 20 हजार रुपये से कम का पहला स्मार्टफोन, इस दिन होगी सेल
Moto G52 के स्पेसिफिकेशन्स
ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.6-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) pOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 6GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए Moto G52 के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। साथ ही इसमें 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और एक 2MP सेंसर भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा फ्रंट में मौजूद है।
पूरे 30 घंटे चलेंगे OnePlus के नए ईयरबड्स, कीमत 2,799 रुपये, इस दिन है पहली सेल
Moto G52 की इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।