लाइव टीवी

स्टूडेंट हों या वर्किंग प्रोफेशनल, सभी के लिए अच्छा है बड़ी बैटरी वाला ये टैब, कीमत 16 हजार से कम

Updated Aug 19, 2022 | 21:32 IST

Moto Tab G62 की बैटरी 7,700mAh की है। इसकी शुरुआती कीमत 15,999 रुपये रखी गई है। आइए जानते हैं इसके बारे में डिटेल।

Loading ...
Photo Credit- Motorola
मुख्य बातें
  • इसमें Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर मौजूद है
  • फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 8MP कैमरा और फ्रंट में भी 8MP कैमरा मौजूद है
  • Moto Tab G62 की बैटरी 7,700mAh की है

Motorola Moto Tab G62 को भारत में बीते दिनों भारत में लॉन्च किया गया। इस टैबलेट में Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर, और 10.61-इंच IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसके रियर में 8MP प्राइमरी कैमरा भी मौजूद है। खास बात ये है कि इसमें 7,700mAh की धाकड़ बैटरी भी दी गई है। 

कीमत 

Moto Tab G62 की कीमत 15,999 रुपये Wi-Fi ओनली वेरिएंट के लिए रखी गई है। इसी तरह LTE वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये तय की गई है। Wi-Fi वेरिएंट फिलहाल ब्लू कलर ऑप्शन में फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। वहीं, LTE वेरिएंट फिलहाल प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इसकी बिक्री 22 अगस्त से फ्लिपकार्ट से होगी। 

अगर करते हैं iPhone या iPad यूज... तो तुरंत करें अपडेट, सरकार ने जारी किया अलर्ट

Moto Tab G62 के स्पेसिफिकेशन्स 

ये एंड्रॉयड 12 पर चलता है और इसमें 4G नेटवर्क का सपोर्ट दिया गया है। इसमें सिंगल नैनो सिम स्लॉट का सपोर्ट मौजूद है। इसमें 2K+ (2,000x1,200 पिक्सल) रेजोल्यूशन के साथ 10.61-इंच IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। 

इस टैबलेट में 4GB LPDDR4X रैम और 64GB स्टोरेज के साथ Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर मौजूद है। कार्ड की मदद से इसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए ये IP52 रेटेड है। 

'Zomato' की नई सर्विस शुरू, मिनटों में आपके दरवाजे पर पहुंचेगा प्रिंटआउट, एक पेज के लिए लगेगा इतना चार्ज

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 8MP कैमरा और फ्रंट में भी 8MP कैमरा मौजूद है। इसमें Dolby Atmos सपोर्ट के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Bluetooth v5.1, डुअल-बैंड Wi-Fi, USB Type-C पोर्ट और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है। Moto Tab G62 की बैटरी 7,700mAh की है और यहां 20W चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।