लाइव टीवी

Motorola लाया 200MP कैमरे वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन, इतनी है कीमत

Updated Aug 13, 2022 | 10:29 IST

Motorola ने 200MP कैमरे वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया है। साथ ही इसमें सुपर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। आइए जानते हैं इसके बारे में।

Loading ...
Photo Credit- Motorola
मुख्य बातें
  • फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 200MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है
  • इसमें 4,500mAh की बैटरी दी गई है
  • इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है

Motorola X30 Pro को Moto Razr 2022 फोल्डेबल फोन के साथ लॉन्च किया गया। नए स्मार्टफोन में कर्व्ड रियर पैनल डिजाइन दिया गया है। खास बात ये है कि इसके रियर में 200MP कैमरा दिया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक ये पहला स्मार्टफोन है, जिसमें ऐसा कैमरा सेंसर मौजूद है। इसके अलावा इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर भी मौजूद है। 

कीमत 

Motorola X30 Pro की कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट CNY 3,699 (लगभग 43,600 रुपये), 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,199 (ळगभग 49,500 रुपये) और 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,499 (लगभग 53,000 रुपये) रखी गई है। फिलहाल कंपनी ने दूसरे बाजारों में इसकी उपलब्धता को लेकर जानकारी नहीं दी है। 

अपने Android स्मार्टफोन को बिना टच किए ऐसे करें कंट्रोल, बस चेहरा दिखाकर हो जाएगा काम

Motorola X30 Pro के स्पेसिफिकेशन्स 

इस स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.73-इंच फुल-HD+ pOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। इस फोन में 12GB LPDDR5 रैम के साथ Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। 

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 200MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 12MP टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं, इसके फ्रंट में 60MP कैमरा सेल्फी के लिए मौजूद है। 

पॉपुलर कंपनियों की टेंशन बढ़ाएगा ये नया 5G फोन! लुक और फीचर्स हैं कमाल

बैटरी की बात करें तो 4,500mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही इसमें 125W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है। इससे फोन महज 7 मिनट में 50 प्रतिशत और 19 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है।