- भारत में नेटफ्लिक्स प्लान्स की शुरुआत 149 रुपये से होती है
- टाटा प्ले ने इसे अपनी बिंज सर्विसेज में ऑफर करना शुरू किया है
- हम आपको यहां इस सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए 4 टिप्स बताने जा रहे हैं
Netflix दुनियाभर में एक पॉपुलर स्ट्रीमिंग सर्विस है और हाल ही में टाटा प्ले ने इसे अपनी बिंज सर्विसेज में ऑफर करना शुरू किया है। भारत में नेटफ्लिक्स प्लान्स की शुरुआत 149 रुपये से होती है। अगर आप रेगुलर तौर पर Netflix देखते हैं तो हम आपको यहां इस सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए 4 टिप्स बताने जा रहे हैं।
अपनी वॉचलिस्ट में टीवी शो या फिल्म को ऐड करें:
यूजर्स Netflix के 'माय लिस्ट' फीचर के जरिए किसी फिल्म या टीवी शो को अपनी वॉचलिस्ट में ऐड कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को अपनी पसंद की फिल्म या शो को सेलेक्ट करना होगा और प्लस (+) आइकन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद सेलेक्ट कंटेंट वॉचलिस्ट में ऐड हो जाएगा। फिर आप इस लिस्ट को होमपेज में नीचे की तरफ स्क्रोल कर माय लिस्ट रोव में देख पाएंगे। इसे मोबाइल ऐप में ‘Profiles & More’ ऑप्शन के जरिए भी एक्सेस किया जा सकता है।
Oppo Reno सीरीज के नए फोन्स भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स
अपकमिंग फिल्म के लिए रिमाइंडर सेट करें:
इस फीचर आपके तब और काम आएगा जब आप किसी खास फिल्म या सीरीज के आने का वेट कर रहे हों। रिमाइंडर सेट करने के लिए आपको इसे अपनी वॉचलिस्ट में ऐड करना होगा और 'Remind Me' का ऑप्शन क्लिक करना होगा। जैसे फिल्म या TV शो रिलीज होगी ये ऑटोमैटिकली माय लिस्ट रोव में ऐड हो जाएगी।
अलग-अलग लैंग्वेज में देखें कंटेंट
किसी आप कोरियन ड्रामा देखना चाहते हैं। लेकिन, इसे इंग्लिश में देखना चाहते हैं तो आपको बता दें कि आप वीडियो की लैंग्वेज बदल सकते हैं। केवल आपको बॉटम राइट से ‘Audio and Subtitles’ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यहां आपरो ऑडियो और सबटाइटल्स के लिए कई लैंग्वेज का ऑप्शन मिलेगा।
Moto का नया फोन स्टाइलस पेन के साथ हुआ लॉन्च, इतनी है कीमत
खोजें सिमिलर टाइटल्स:
अगर आपको कोई फिल्म पसंद आ गई और आप वैसी ही कोई और फिल्म या टीवी शो देखना चाहते हैं तो ये आप ‘More like this’ ऑप्शन के जरिए कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी पसंद का टाइटल सेलेक्ट करना होगा और ‘More like this’ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।