- OnePlus 10R 5G पर कूपन के जरिए 3,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है
- OnePlus 10R की शुरुआती कीमत 38,999 रुपये है
- ये ऑफर 80W और 150W दोनों ही चार्जिंग ऑप्शन्स पर दिया जा रहा है
OnePlus 10R 5G अमेजन पर डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। जो ग्राहक इस प्रीमियम वनप्लस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं उन्हें 4,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। ये ऑफर 80W और 150W दोनों ही चार्जिंग ऑप्शन्स पर दिया जा रहा है।
दरअसल अमेजन पर ग्राहकों को OnePlus 10R 5G पर कूपन के जरिए 3,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा ग्राहक ICICI क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स पर 1,000 रुपये की छूट भी पा सकते हैं।
केरल बना देश का पहला राज्य जिसके पास अब खुद का इंटरनेट, BPL परिवारों को मिलेगा फ्री कनेक्शन
OnePlus 10R की शुरुआती कीमत 38,999 रुपये है। दोनों ही ऑफर्स को जोड़ने पर ग्राहक इस फोन को 34,999 रुपये में खरीद पाएंगे। इस ऑफर के तहत ग्राहक 80W चार्जिंग ऑप्शन के 12GB रैम वेरिएंट को भी खरीद सकते हैं। इसे 42,999 रुपये में लॉन्च किया गया था और ऑफर के तहत इसे 38,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
OnePlus 10R 150W SuperVOOC Endurance Edition की बात करें तो इसे 43,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। जबकि, डिस्काउंट के तहत इसे 39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये फोन ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है।
OnePlus 10R के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 12GB तक LPDDR5 रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 8100-Max प्रोसेसर मौजूद है। डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला OnePlus 10R 5G एंड्रॉयड 12 बेस्ड OxygenOS 12.1 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच फुल-HD+ (1,080x2,412 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।
फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए OnePlus 10R 5G के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है। OnePlus 10R 5G में 256GB तक UFS 3.1 इंटरनल मेमोरी दी गई है। इस फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी मौजूद हैं।
इस 5G फोन की आज है पहली सेल, कीमत 15 हजार से कम, मिलेगा 50MP कैमरा और दमदार प्रोसेसर
OnePlus 10R 5G Endurance Edition में 150W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी दी गई है। वहीं, 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग वाले वेरिएंट में 5,000mAh की बैटरी मौजूद है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।