- OnePlus Nord CE 2 5G की कीमत बेस 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 23,999 रुपये रखी गई है
- इसकी बिक्री 22 फरवरी से Amazon से होगी
- सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है
OnePlus Nord CE 2 5G को भारत में गुरुवार को लॉन्च किया गया। ये कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। इसे पिछले साल लॉन्च हुए OnePlus Nord CE 5G के अपग्रेड के तौर पर पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें 64MP प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मौजूद है।
OnePlus Nord CE 2 5G की कीमत बेस 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 23,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 24,999 रुपये रखी गई है। इसे बहामा ब्लू और ग्रे मिरर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी बिक्री 22 फरवरी से Amazon से होगी। साथ ही ग्राहक इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स से भी खरीद पाएंगे।
कोरोना काल में घर बैठे लोग, ऑनलाइन जरूरतों की वजह से बाजार में बढ़ी Tablet की मांग
OnePlus Nord CE 2 5G के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड OxygenOS 11 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच (1,080x2,400) फुल-HD+ Fluid AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 8GB LPDDR4X रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर दिया गया है।
आप क्या सर्च करते हैं किसी को नहीं चलेगा पता! जानिए क्या है Incognito Mode?
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है। OnePlus Nord CE 2 5G में 128GB UFS 2.2 स्टोरेज दिया गया है। इसे कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी बैटरी 4,500mAh की है और यहां 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।