लाइव टीवी

Oppo F15 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, युवाओं को ध्यान में रखकर दिए गए हैं फीचर

Updated Jan 16, 2020 | 13:21 IST

Oppo F15 Price: ओप्पो ने अपना नया और साल 2020 का पहला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने ओप्पो एफ15 स्मार्टफोन पेश किया है, जो आकर्षक कीमत और फीचर के साथ आता है।

Loading ...
Oppo F15: ओप्पो ने एफ 15 स्मार्टफोन लॉन्च किया
मुख्य बातें
  • ओप्पो ने भारत में अपना साल 2020 का पहला स्मार्टफोन ओप्पो एफ 15 लॉन्च कर दिया है।
  • ओप्पो एफ15 स्मार्टफोन आकर्षक कीमत और फीचर के साथ आता है।
  • इस स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलता है।

नई दिल्ली: ओप्पो एफ15 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन युवाओं को ध्यान में रखकर पेश किया है। स्मार्टफोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप और एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो वॉटर ड्रॉप नॉच स्टाइल के साथ आता है। इसके साथ ही कंपनी इस स्मार्टफोन में एआई फीचर वीडियो ब्यूटिफिकेशन की सुविधा दी गई है। स्मार्टफोन 8 जीबी रैम, डीसी स्क्रीन डिमिंग 2.0 टेक्नोलॉजी आदि फीचर दिए गए हैं। 

Oppo F15 price in India

ओप्पो ने इस स्मार्टफोन को सिर्फ एक वेरिएंट में भारत में लॉन्च किया है। स्मार्टफोन की कीमत 19,990 रुपये है। ये कीमत 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। स्मार्टफोन लाइटिंग ब्लैक और यूनिकॉर्न व्हाइट कलर विकल्प के साथ आता है। इस स्मार्टफोन अमेजन, फ्लिपकार्ट और ओप्पो इंडिया की वेबसाइट से प्रीऑर्डर किया जा सकता है। इसकी पहली सेल 24 जनवरी को है। एचडीएफसी कार्ड यूजर्स को 10 फीसदी का कैशबैक मिल रहा है। 

Oppo F15 specifications

डुअल सिम सपोर्ट वाला ओप्पो एफ15 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलर ओएस 6.1.2 पर काम करता है। स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। ये स्मार्टफोन गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट 3.0 की सुविधा दी गई है, जो महज 0.32 सेकेंड में फोन को अनलॉक कर देता है। 

स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर दिया गया है, जो माली जी72 एमपी3 जीपीयू और 8 जीबी रैम के साथ आता है। स्मार्टफोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें मुख्स कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके अतिरिक्त 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट और मोनोक्रोम शूट लेंस दिया गया है। फ्रंट में कंपनी ने 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। 128 जीबी स्टोरेज वाले इस डिवाइस में 4000 एमएएच की बैटरी लगी है, जो वीओओसी 3.0 फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है।