- Pebble Pace Pro की कीमत 2,999 रुपये रखी गई है
- ग्राहक इसे Amazon से खरीद सकते हैं
- इसमें 8 प्राइमरी स्पोर्ट्स मोड्स भी मौजूद हैं
Pebble एक इंडियन ऑडियो, स्मार्ट वियरेबल और एक्सेसरीज ब्रैंड है। कंपनी ने मंगलवार को भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Pebble Pace Pro को लॉन्च किया। इसे Pebble Pace के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया गया है। इस नई स्मार्टवॉच में 1.7-इंच ब्राइट कर्व्ड HD डिस्प्ले दिया गया है।
Pebble Pace Pro की कीमत 2,999 रुपये रखी गई है। ग्राहक इसे Amazon से खरीद सकते हैं। इस नई स्मार्टवॉच को गोल्डन ब्लैक, आइवरी, जेट ब्लैक और मेटालिक ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
ढेरों फीचर्स के साथ Reebok की पहली स्मार्टवॉच हुई भारत में लॉन्च, कीमत 4,499 रुपये
Pebble Pace Pro के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टवॉच में 1.7-इंच कर्व्ड HD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें ब्लड ऑक्सीजन लेवल चेक करने के लिए SpO2 सेंसर, हार्ट रेट मॉनिटर और ब्लड प्रेशर सेंसर मौजूद है। कंपनी के दावे के मुताबिक, एक्टिव यूसेज में यूजर्स को सिंगल चार्ज में 15 दिन तक की बैटरी मिलेगी।
इसमें 8 प्राइमरी स्पोर्ट्स मोड्स भी मौजूद हैं। साथ ही ये कैलोरी और स्टेप्स को भी काउंट करती है। इसके अलावा इसमें हाइड्रेशन अलर्ट, स्लीप रिकॉर्ड, कॉल रिजेक्ट एंड म्यूट और फीमेल हेल्थ अलर्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
Pebble Pace Pro में 100 से ज्यादा कस्टमाइजेबल वॉच फेस दिए गए हैं। ये वॉच के जरिए यूजर्स म्यूजिक को कंट्रोल कर पाएंगे। साथ ही इसमें यूजर्स को स्मार्ट अलार्म, अलॉय बॉडी और कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ का सपोर्ट भी दिया गया है।