- Poco F4 5G की कीमत 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये रखी गई है
- इसे ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
- ग्राहक Poco F4 5G को 27 जून से फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे
Poco F4 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस नए पोको फोन में ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें 120Hz AMOLED डिस्प्ले भी मौजूद है। इस स्मार्टफोन में Dolby Atmos और Dolby Vision टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है।
Poco F4 5G की कीमत 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये, 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 29,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए 33,999 रुपये रखी गई है। इसे ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
धड़ल्ले से यूज करें Tinder डेटिंग ऐप, रिश्तेदारों को भनक भी नहीं लगने देगा ये तरीका
ग्राहक Poco F4 5G को 27 जून से फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे। लॉन्च ऑफर की बात करें तो ग्राहकों को 1,000 रुपये इंट्रोडक्टरी डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही SBI कार्डहोल्डर्स को 3,000 रुपये तक एडिशनल डिस्काउंट भी मिलेगा। कंपनी ने ये भी कहा है कि ग्राहकों को Poco F4 5G के साथ दो साल की वारंटी मिलेगी।
Poco F4 5G के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.67-इंच-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) E4 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 12GB तक LPDDR5 रैम के साथ स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर मौजूद है।
मोबाइल ऐप के जरिए जानें अपना भविष्य, बिना ज्योतिष ज्ञान के देखें कुंडली
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। साथ ही सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 20MP का कैमरा मौजूद है। इसकी इंटरनल मेमोरी 256GB UFS 3.1 तक है। फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है। यहां नॉइज कैंसिलेशन के लिए दो माइक्रोफोन्स भी दिए गए हैं। Poco F4 5G की बैटरी 4,500mAh की है और यहां 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।