लाइव टीवी

12,499 रुपये के इस स्मार्टफोन में हैं महंगे फोन वाले फीचर्स, इस दिन होगी पहली सेल

Updated Sep 06, 2022 | 11:59 IST

Poco ने भारत में बजट रेंज में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसमें दमदार प्रोसेसर और बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Loading ...
Poco M5 (Photo- Poco)
मुख्य बातें
  • इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है
  • Poco M5 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है
  • इसमें MediaTek Helio G99 प्रोसेसर मौजूद है

Poco M5 को भारत में सोमवार को लॉन्च किया गया। इस M सीरीज का नया फोन है। इसमें ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G99 प्रोसेसर और 50MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसमें टर्बो रैम फीचर भी दिया गया है, जिससे इन बिल्ट स्टोरेज को ही बतौर रैम इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फोन की बैटरी 5,000mAh की है। 

कीमत 

Poco M5 के बेस 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये रखी गई है। इसे ब्लू, येलो और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी बिक्री 13 सितंबर से फ्लिपकार्ट से होगी। ये फोन फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल का हिस्सा होगा। ICICI और एक्सिस बैंक कार्ड्स पर ग्राहकों को फ्लैट 1,500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इतना ही नहीं कंपनी 1 साल के लिए फ्री Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन और 6 महीने के लिए फ्री स्क्रीन प्रोटेक्शन देने का भी वादा किया है। 

हो जाएं शॉपिंग के लिए तैयार! Amazon की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल जल्द होगी शुरू, जानें क्या कुछ मिलेगा सस्ता

Poco M5 के स्पेसिफिकेशन्स 

इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.58-इंच फुल-HD+ IPS LCD (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6GB तक LPDDR4X रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G99 प्रोसेसर मौजूद है। Poco M5 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। वहीं, इसमें 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है। 

इस Taxi कंपनी के सॉफ्टवेयर पर हैकर्स ने किया अटैक, एक ही लोकेशन पर पहुंचा दी सभी गाड़ियां, लगा जाम

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP कैमरा मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth v5, GPS/ A-GPS, IR, USB टाइप-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।