नई दिल्ली: पोको ने भारत में अपना नया और दूसरा स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने साल 2018 में अपना पहला स्मार्टफोन पोको एफ1 लॉन्च किया था। इस बार कंपनी ने पोको एक्स 2 लॉन्च किया है, जो वास्तव में चीन में लॉन्च हुए रेडमी के30 4जी वेरिएंट का रिब्रांडेड अवतार है। पोको ने इस स्मार्टफोन के जरिए कम कीमत पर बेहतर फीचर वाला स्मार्टफोन तलाश रहे लोगों को टार्गेट करने की कोशिश की है। स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज का डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730 जी प्रोसेसर दिया गया है।
Poco X2 price in India
पोको एक्स 2 स्मार्टफोन 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है। ये स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। फोन का 6 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 16,999 रुपये की कीमत में आता है। वहीं फोन का 8 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 19,999 रुपये की कीमत में आता है।
फोन अटलांटिस ब्लू, मैट्रिक्स पर्पल और फिनिक्स रेड तीन रंग में उपल्ध होगा। फोन को फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकता है। इसकी पहली सेल 11 फरवरी को शुरू होगी। आईसीआईसीआई बैंक के जरिए पेमेंट करने पर कंपनी 1000 रुपये का डिस्काउंट भी दे रही है।
Poco X2 specifications, features
पोको एक्स 2 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 आधारित मीयूआई 11 पर काम करता है, जिसे पोको फोन के लिए डिजाइन किया गया है। स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जो 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730 जी प्रोसेसर दिया गया है, जो एडरेनो 618 जीपीयू के साथ आता है। पोको एक्स 2 में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 686 प्राइमरी सेंसर दिया गया है।
फोन में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस और 2 मेगापिक्सल का टेरटिरी सेंसर व 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में डुअल सेल्फी कैमरा लेंस लगा है, जिसमें 20 मेगापिक्सल का मुख्य लेंस और 2 मेगापिक्सल के सेकेंडरी लेंस है। पोको एक्स 2 स्मार्टफोन में 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 27 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कंपनी बॉक्स में भी 27 वॉट का चार्जर दे रही है।