लाइव टीवी

रियलमी ने भारत में लॉन्च किया 6आई बजट स्मार्टफोन, जानिए कीमत और खास फीचर

Updated Jul 24, 2020 | 14:09 IST

रियलमी ने अपना नया 6 सीरीज सदस्य रियलमी 6आई भारत में लॉन्च किया और इसके 4जीबी-64जीबी वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है।

Loading ...
रियलमी 6आई भारत में लॉन्च
मुख्य बातें
  • रियलमी ने भारत में लॉन्च किया 6आई बजट स्मार्टफोन
  • 4जीबी-64जीबी वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये
  • इसका सेल 31 जुलाई से रियलमी डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट पर शुरू होगा

गुरूग्राम:  रियलमी ने शुक्रवार को अपना नया 6 सीरीज सदस्य रियलमी 6आई भारत में लॉन्च किया। इसके 4जीबी-64जीबी वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। कम्पनी अपने बयान में कहा है कि इस स्मार्टफोन के 6जीबी-64जीबी वेरिएंट की कीमत 14,999 रखी गई है और इसका सेल 31 जुलाई से रियलमी डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट पर शुरू होगा।

इस डिवाइस में 6.5 इंच 90एचजेड अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले लगा है और इसका रिफ्रेश रेट 90एचजेड है। साथ ही इसमें 120एचजेड का सैम्पलिंग रेट है।इस फोन में मीडियाटेक हेलियो जी90टी प्रोसेसर लगा है और इसमें 6जीबी तक रैम तथा 64जीबी तक इंटरनल स्टोरेज है।

फोन कैमरा के मामले में उन्नत है। इसमें 48एमपी प्राइमरी कैमरा है जबकि बैक में 8एमपी 119 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एक माइक्रो लेंस तथा एक पोट्रेट लेंस लगा है। फ्रंट में इस फोन में 16एमपी सेल्फी कैमरा है, जिसमें मल्टीपल फंक्शन दिए गए हैं। इनमें एआई ब्यूटी मोड और पोटरेट मोड भी शामिल हैं। फोन में 4300एमएएच की बैटरी लगी है और यह 30वॉट फ्लैश चार्जर तकनीकी को सपोर्ट करता है।