- Realme 9 4G को भारत में 7 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा
- Realme 9 4G में 108MP प्रोलाइट कैमरा देखने को मिलेगा
- इसे फोन ब्लैक, गोल्ड और वाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा
Realme 9 4G को भारत में 7 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। ये कंपनी की Realme 9 सीरीज का लेटेस्ट मॉडल होगा। इस सीरीज में पहले से ही Realme 9i, the Realme 9 5G, Realme 9 5G Speed Edition, Realme 9 Pro 5G और Realme 9 Pro+ 5G जैसे मॉडल्स उपलब्ध हैं। Realme 9 4G में 108MP प्रोलाइट कैमरा देखने को मिलेगा।
कंपनी ने एक प्रेस रिलीज भेजकर ये जानकारी है कि Realme 9 4G को भारत में 7 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को वर्चुअल इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा। इवेंट की शुरुआत 12:30pm से होगी। इस लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के YouTube और Facebook अकाउंट से की जाएगी। आपको बता दें इसी इवेंट के दौरान Realme GT 2 Pro को भी भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।
Vi के दो नए प्रीपेड प्लान हुए पेश, मिलेगी 31 दिन तक की वैलिडिटी
कुछ पुरानी रिपोर्ट्स के मुताबिक Realme 9 4G की कीमत भारत में 15,000 रुपये से कम रखी जा सकती है। इसे फोन ब्लैक, गोल्ड और वाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल रियलमी की ओर से आधिकारिक तौर पर कीमत को लेकर कुछ नहीं कहा गया है।
Realme 9 4G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी ने प्रेस रिलीज के जरिए ये कंफर्म किया है कि ये नया फोन 108MP प्रोलाइट कैमरे के साथ आएगा। कंपनी ने जानकारी दी है कि इसमें Samsung ISOCELL HM6 इमेज सेंसर मिलेगा। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर ये भी कंफर्म किया है कि ये फोन 90Hz सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च होगा।
WhatsApp ने फरवरी में 14 लाख से ज्यादा इंडियन अकाउंट्स को किया बैन
इसी तरह इस अपकमिंग फोन को कुछ सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर भी पहले स्पॉट किया गया था। इससे ये पता चला था कि Realme 9 4G 5,000mAh की बैटरी और 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे 6GB + 128GB और 8GB + 128GB वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, इन स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टि रियलमी की ओर से नहीं की गई है।