- Realme 9i को भारत में 18 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा।
- Realme 9 सीरीज के इस नए स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर मिलेगा
- अपकमिंग फोन स्नैपड्रैगन 680 6NM प्रोसेसर वाला सेगमेंट का पहला फोन होगा
Realme 9i को भारत में 18 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने ये जानकारी गुरुवार को एक प्रेस रिलीज के जरिए दी है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन के लिए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक माइक्रोसाइट भी लाइव कर दिया गया है। यहां फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी बता दिए गए हैं। टीजर में देखा जा सकता है कि फोन काफी स्टाइलिश लुक वाला है। Realme 9 सीरीज के इस नए स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर मिलेगा। इसे हाल ही में वियतनाम में लॉन्च किया गया था।
Realme इंडिया ने प्रेस रिलीज भेजकर ये जानकारी दी है कि Realme 9i को देश में 18 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की लॉन्चिंग वर्चुअल इवेंट के जरिए की जाएगी। इवेंट की शुरुआत 12:30pm IST से होगी। इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर की जाएगी। फिलहाल कंपनी ने फोन की आधिकारिक कीमत के बारे में कुछ नहीं कहा है। हालांकि, टिप्स्टर योगेश बरार ने ट्वीट कर कहा है कि भारत में इस अपकमिंग फोन की कीमत 13,999 रुपये या 14,499 रुपये रखी जा सकती है।
13MP कैमरे के साथ Oppo का ये नया स्मार्टफोन हुआ भारत में लॉन्च, कीमत 10,490 रुपये
वियतनाम में Realme 9i के सिंगल 6GB + 128GB वेरिएंट को VND 6,290,000 (लगभग 20,500 रुपये) में लॉन्च किया गया था। वहां इसे प्रिज्म ब्लैक और प्रिज्म ब्लू कलर ऑप्शन में उतारा गया है।
Realme 9i के स्पेसिफिकेशन्स
Realme 9i के इंडियन वेरिएंट का जो टीजर किया गया है, उससे पता चलता है कि ये वियतनाम में उतारे गए वेरिएंट की ही तरह है। रियलमी ने ये कंफर्म किया है कि फोन को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि अपकमिंग फोन स्नैपड्रैगन 680 6NM प्रोसेसर वाला सेगमेंट का पहला फोन होगा।
Tecno का नया फोन 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च, कीमत 6,299 रुपये, इस दिन होगी बिक्री
बाकी वियतनाम वाले वेरिएंट की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच फुल-HD+ (2,400x1,080 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP के दो और कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है।