- Realme C30 की कीमत 2GB रैम वेरिएंट के लिए 7,499 रुपये और 3GB रैम वेरिएंट के लिए 8,299 रुपये रखी गई है
- इस फोन को ग्रीन, ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
- ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट, रियलमी की वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे
Realme C30 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये कंपनी का लेटेस्ट बजट एंड्रॉयड फोन है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Unisoc प्रोसेसर और 3GB तक रैम दिया गया है। भारतीय बाजार में इस डिवाइस का मुकाबला Redmi 10A, Tecno Spark Go 2022 और Samsung Galaxy A03 Core जैसे फोन्स से रहेगा।
Realme C30 की कीमत 2GB रैम वेरिएंट के लिए 7,499 रुपये और 3GB रैम वेरिएंट के लिए 8,299 रुपये रखी गई है। इस फोन को ग्रीन, ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी बिक्री 27 जून को दोपहर 12 बजे से होगी। ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट, रियलमी की वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे।
Realme की ये नई वॉच भारत में 23 जून को होगी लॉन्च, मिलेंगे कई धांसू फीचर्स
Realme C30 के स्पेसिफिकेशन्स
ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) बेस्ड Realme UI Go Edition पर चलता है और इसमें 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 3GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर Unisoc T612 प्रोसेसर मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में एक 8MP का कैमरा दिया गया है। साथ ही इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा मौजूद है। इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB तक है, जिसे कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
Xiaomi का 64MP कैमरे वाला फोन हुआ सस्ता, अब 12,999 रुपये में खरीदें
कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, Micro-USB और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मौजूद है। Realme C30 की बैटरी 5,000mAh की है और कंपनी के दावे के मुताबिक ये 45 दिन का स्टैंडबाय टाइम देगा।