- अपकमिंग Dizo Watch R में 1.3-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा
- Dizo Buds Z Pro में एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन (ANC) का फीचर देखने को मिलेगा
- Dizo Watch R और Dizo Buds Z Pro को 5 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा
Realme टेकलाइफ इकोसिस्टम ब्रैंड Dizo द्वारा Dizo Watch R और Dizo Buds Z Pro को भारत में अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। अपकमिंग Dizo Watch R में 1.3-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। वहीं, Dizo Buds Z Pro में एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन (ANC) का फीचर देखने को मिलेगा।
Dizo ने अपने दो नए प्रोडक्ट के आने की घोषणा ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए की है। पोस्ट के मुताबिक, Dizo Watch R और Dizo Buds Z Pro को 5 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। इन प्रोडक्ट की लॉन्चिंग वर्चुअल इवेंट के जरिए की जाएगी और इसकी शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी।
नए साल में भारत को मिलेगा 5G का तोहफा, इन 13 शहरों में सबसे पहले मिलेगी सर्विस, देखें लिस्ट
कंपनी ने ये भी कंफर्म किया है कि इन प्रोडक्ट्स की बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी। लॉन्च से पहले इन दोनों प्रोडक्ट्स को फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दिया गया है। इससे इनके स्पेसिकेशन्स और डिजाइन भी सामने आ गए हैं।
Dizo Watch R के स्पेसिफिकेशन्स
उम्मीद है कि इसे इस साल सितंबर में लॉन्च हुई Dizo Watch 2 वॉच के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। Dizo Watch R सर्कुलर शेप वाले डायल में आएगी। साथ ही इसमें 550nits पीक ब्राइटनेस के साथ 1.3-इंच AMOLED (360 x 360 पिक्सल) डिस्प्ले होगा। इसके अलावा पावर-सेविंग फीचर और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले का भी सपोर्ट मिलेगा। यूजर्स को 150 से ज्यादा वॉच फेस भी मिलेंगे। नेविगेशन के लिए यहां साइड में दो बटन मौजूद होंगे।
इन सबके अलावा वॉच में ब्लड ऑक्सीजन सेंसर (SpO2) और हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। साथ ही 100 स्पोर्ट्स मोड्स और 5ATM (50-मीटर) जैसे वाटर रेसिस्टेंस जैसे फीचर्स भी यूजर्स को देखने को मिलेंगे।
Oppo ने उतारा सस्ता स्मार्टफोन, तीन रियर कैमरे और बड़ी बैटरी से है लैस
Dizo Buds Z Pro के स्पेसिफिकेसन्स
इस डिवाइस में यूजर्स को एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन का फीचर मिलेगा। साथ ही कंपनी के दावे के मुताबिक ये डिवाइस सिंगल चार्ज में 25 घंटे तक चलेगी। इन बड्स में 10mm डायनैमिक ड्राइवर्स देखने को मिलेंगे। साथ ही कंटेंट स्ट्रीम करने और गेमिंग के लिए 88mm सुपर लेटेंसी गेम मोड भी इस डिवाइस में मौजूद होगा। इसे रियलमी लिंक के जरिए कंट्रोल किया जा सकेगा।