- Realme GT Neo 3 के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये रखी गई है
- डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड Realme UI 3.0 पर चलता है
- सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है
Realme GT Neo 3 को भारत में शुक्रवार को लॉन्च किया गया। ये फोन खासतौर पर गेमर्स के लिए है। इसमें MediaTek Dimensity 8100 5G प्रोसेसर और 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसे 150W UltraDart चार्जिंग और 80W SuperDart चार्जिंग वाले दो वेरिएंट में पेश किया गया है।
Realme GT Neo 3 के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये रखी गई है। वहीं, Realme GT Neo 3 150W के सिंगल 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये तय की गई है। इसे ब्लैक, ब्लू और वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी बिक्री 4 मई से रियलमी की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर्स के जरिए की जाएगी।
बड़ी बैटरी और 50MP कैमरे के साथ Poco का नया फोन हुआ लॉन्च, आप 10,999 रुपये में ऐसे खरीद पाएंगे
Realme GT Neo 3 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड Realme UI 3.0 पर चलता है और इसमें HDR10+, 1,000Hz टच सैंपलिंग रेट और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच फुल-HD+ (1,080x2,412 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 12GB तक LPDDR5 रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 8100 5G प्रोसेसर मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है। Realme GT Neo 3 में 256GB तक की इंटरनल मेमोरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट मौजूद है। इस फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।
इसमें Dolby Atmos ऑडियो सपोर्ट के साथ डुअल-स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं। इस फोन में 150W UltraDart चार्जिंग सपोर्ट वाले वेरिएंट में 4,500mAh की बैटरी और 80W चार्जिंग सपोर्ट वाले वेरिएंट में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। 150W वाले वेरिएंट में कंपनी के दावे के मुताबिक बैटरी महज 5 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज होगी।