- इसे ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
- इसकी बिक्री 27 जून से होगी
- Narzo 50i Prime एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) पर चलता है
Realme Narzo 50i Prime को चीन बेस्ड ऑनलाइन रिटेल सर्विस AliExpress पर लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन के रियर में सिंगल कैमरा मौजूद है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसे दो वेरिएंट में उतारा गया है। इसमें 6.5-इंच का डिस्प्ले दिया गया है। ये दिखने में भारत में हाल ही में लॉन्च हुए Realme C30 जैसा है।
Realme Narzo 50i Prime की कीमत 3GB + 32GB वेरिएंट के लिए $142 (लगभग 11,100 रुपये) और 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए $157 (लगभग 12,300 रुपये) रखी गई है। इसे ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी बिक्री 27 जून से होगी।
घर पर ही होगी अब रॉकिंग Party! सैमसंग के नए साउंडबार्स हुए लॉन्च, कमाल हैं फीचर्स
Realme Narzo 50i Prime के स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी ने इस स्मार्टफोन की जानकारी एक फेसबुक पोस्ट के जरिए दी है। हालांकि, कंपनी ने फोन के सभी स्पेसिफिकेशन्स नहीं बताए हैं। लेकिन, GSMArena की रिपोर्ट और AliExpress से ये जानकारी सामने आई है कि Narzo 50i Prime एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) पर चलता है और इसमें 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जिसे Unisoc T612 बताया जा रहा है। इस फोन में 4GB तक रैम मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 8MP कैमरा और फ्रंट में सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा दिया गया है। इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB तक है, जिसे कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन की बैटरी 5,000mAh की है।