लाइव टीवी

Reliance Jio नंबर को अब एटीएम से कर सकेंगे रिचार्ज, बेहद आसान है तरीका

Updated Apr 05, 2020 | 19:50 IST

Recharge JIO number from an ATM: देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। कोरोना का संक्रमण देश में फैलने से रोकने के लिए 21 दिन के लॉकडाउन किया गया है। ऐसे में टेलीकॉम आउटलेट बंद है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspRepresentative Image
recharge JIO number from an ATM
मुख्य बातें
  • Reliance Jio नंबर को एटीएम से करा सकेंगे रिचार्ज।
  • यह सुविधा चुनिंदा एटीएम में ही उपलब्ध है।
  • इन आसान तरीकों से आप Jio नंबर Via ATM से रिचार्ज कर सकेंगे।

कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं कोरोनो वायरस महामारी से लड़ने के लिए 21 दिन के लॉकडाउन की वजह से सभी टेलीकॉम आउटलेट बंद हो गए। ऐसे में रिलायंस जियो ने ग्राहकों को खुश करने के लिए खास कदम उठाया है। जी हां, टेलीकॉम ने घोषणा की है कि ग्राहक अपने Jio नंबर को चुनिंदा बैंक एटीएम के जरिए से रिचार्ज कर सकते हैं।

लॉकडाउन ने देश भर में किए गए रिचार्ज की संख्या को प्रभावित किया है क्योंकि कई मोबाइल रिचार्ज की दुकानें बंद हैं। ऐसे में जियो के इस कदम से उन लोगों को राहत मिलेगी जो ऑनलाइन रिचार्ज नहीं करते हैं। वहीं ग्राहकों को ध्यान देने की जरूरत है कि ये सुविधा केवल चुनिंदा एटीएम ही में ही है। इन एटीएम के जरिए आप आसानी से जियो नंबर रिचार्च कर सकते हैं।

इस लिस्ट में एसबीआई, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, एयूएफ बैंक, डीसीबी बैंक, सिटी बैंक, और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक शामिल है।  बता दें कि भविष्य में और बैंक इस एटीएम सुविधा जारी रखेंगे या नहीं इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। वहीं रिचार्ज के साथ आगे बढ़ने के लिए आपके पास डेबिट कार्ड और संबंधित खाते में पर्याप्त राशि होना चाहिए।

इन आसान तरीकों से आप Jio नंबर Via ATM से रिचार्ज कर सकेंगे-

  • सबसे पहले एटीएम मशीन में डेबिट कार्ड डालें।
  • अब रिचार्ज' ऑप्शन को चुनें।
  • उस मोबाइल नंबर को डालें जिसे आप रिचार्ज करना चाहते हैं।
  • अब आप अपना ATM पिन डालें
  • रिचार्ज राशि डालें।
  • पुष्टि करने के लिए (Enter दबाएं)।
  • आपकी स्क्रीन पर एक रिचार्ज मैसेज आएगा। इसके बाद संबंधित राशि आपके खाते से काट ली जाएगी।
  • अब आपको रिचार्ज का मैसेज Jio से प्राप्त होगा।