- Redmi 10 की कीमत बेस 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है
- Redmi 10 एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 13 पर चलता है
- फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP पोट्रेट सेंसर दिया गया है
Redmi 10 आज यानी 24 मार्च को पहली बार भारत में सेल में उपलब्ध होगा। इस पॉकेट फ्रेंडली फोन को देश में पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था। इस नए रेडमी स्मार्टफोन में 6GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर मौजूद है। इसकी बैटरी 6,000mAh की है।
Redmi 10 की कीमत बेस 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये तय की गई है। इसे ग्रीन, ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसे ग्राहक आज इसे दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट, शाओमी की वेबसाइट, मी होम और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे।
1,999 रुपये में लॉन्च हुई ये नई स्मार्टवॉच, वाटरप्रूफ है और ब्लड प्रेशर भी चेक करती है
Flipkart पर HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन्स पर ग्राहकों को 1,000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ICICI बैंक क्रेडिट, क्रेडिट EMI और डेबिट कार्ड EMI पर भी ग्राहकों को 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इन दोनों बैंक ऑफर्स का फायदा ग्राहकों को शाओमी की वेबसाइट पर भी मिलेगा।
Redmi 10 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला Redmi 10 एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 13 पर चलता है और इसमें 400 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.7-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन की बैटरी 6,000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है।
Redmi 10 में 6GB तक LPDDR4X रैम के साथ ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर मौजूद है। इसमें 2GB तक वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर यहां रियर में दिया गया है। इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB तक है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP पोट्रेट सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 5MP का कैमरा मौजूद है। इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB तक है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।